GKC Raipur
देश-विदेश

जीकेसी छत्तीसगढ़ टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया वस्त्रों का वितरण

रायपुर, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) न केवल अपनी जाति और अपने समाज के लिए जन कल्याण का काम करता है बल्कि इससे परे दूसरे जरूरतमंदों के लिए भी लगातार काम करता रहा है। इसी क्रम में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस, जीकेसी छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राजधनी रायपुर में सड़क पर रहने वाले भिखारियों और जरूरतमंद लोगों के बीच नए वस्त्रों का वितरण किया गया।

Read Also: Chirag Paswan समर्थकों का संकल्प,स्व. पासवान की जयंती पर होगी यादगार आशीर्वाद यात्रा
राजधानी स्थित साई मंदिर , देवेंद्र नगर, हनुमान मंदिर पंडरी, रेलवे स्टेशन तथा आस-पास के इलाकों में जीकेसी छत्तीसगढ़ टीम ने प्रभाकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में वस्त्र वितरित किया।कोरोना काल में इस संगठन द्वारा जरूरतमंद लोगों को बड़े पैमाने पर मदद पहुंचाई गई है।

Get latest updates on Corona

मानव जाति के भलाई के लिए यह संगठन हमेशा प्रयासरत रहता है।छत्तीसगढ़ में इस संस्था के माध्यम से बहुत सारे जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं।खास कर कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंदों की सेवा लगाता करता रहा है। इस बावत प्रभाकर श्रीवास्तव कहते हैं कि जीकेसी का गठन कायस्थ हित में कार्यय करने के लिए ही हुआ है। लेकिन हम किसी भी जरूरतमंद को अपनी सेवा देना चाहते हैं। खासकर वैसे जरूरतमंद लोग जिनकी मदद कोई नहीं कर पा रहा हैऔर जिन्हें समाज से मदद की जरूरत है।