राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर जीकेसी जलाएगी दीप। 17-18 को उदयपुर में प्रस्तावित अपने राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर आज स्थानीय कार्यालय में...
देश-विदेश

3 दिसम्बर को राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर जीकेसी करेगी दीप प्रज्वलन

राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर जीकेसी जलाएगी दीप। पटना, संवाददाता। 17-18 को उदयपुर में प्रस्तावित अपने राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर आज स्थानीय कार्यालय में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ( जीकेसी ) ने एक तैयारी बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन कर रही थी। बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बिहार प्रदेश इकाई से अपील की गई कि अधिक से अधिक लोग बिहार से इस सम्मेलन भाग लें।

इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 3 दिसम्बर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई जाएगी। यह भी तय किया गया है कि राजेंद्र प्रसाद की जयंती के एक दिन पूर्व 2 दिसम्बर को राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल की जीकेसियनों द्वारा साफ- सफाई की जाएगी। साथ ही 3 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर समाधि स्थल पर जीकेसी के सभी सदस्यों द्वारा कैंडिल और दीप प्रज्वलित किया जाएगा। कैंडिल और दीप प्रज्वलन का मकसद आमलोगों तक राजेंद्र प्रसाद की जयंती का प्रकाश फैलाना है ताकि नई पीढ़ी के ज्यादा से ज्यादा लोगों में राजेंद्र प्रसाद को लेकर उत्सुकता पैदा हो। लोग उन्हें फिर से पढ़ें उन्हें जानें।

इसके साथ ही इस बैठक में 11 दिसम्बर को पटना में आयोजित होने वाले बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर भी विस्तार से चर्चा की गई। खास बात है कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से जीकेसी के अधिकारी पटना पहुंच रहे हैं। इस बैठक में संगठन के विस्तार के लिए सभी जिलाध्यक्षों से बात की जाएगी, उनकी सलाह और उनके सुझावों को सुना जाएगाऔर उस पर अमल भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने सिपारा विद्यालय में ड्रेस और स्वेटर का वितरण किया

मौके पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि हमसबों को लगातार अभी कार्यक्रम करना है और हम अपने संयम और अनुशासन से इसे सफलता पूर्वक पूरा भी करेंगे। इन सब के बीच हमें यह भी ध्यान रखना है कि कायस्थ विभूतियों को नई पीढ़ी से रूबरू कराने का हमारा संकल्प कहीं पीछे न छूट जाए। मौके पर प्रबंध न्यासी ने रागिनी रंजन ने कहा कि जीकेसी के प्रति हम सब प्रतिवद्ध हैं और हमारी प्रतिवद्धता ही हमें कामयाब बनाएगी।

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक सहित कैप्टन रानेश रोशन,मुकेश महान, धनंजय प्रसाद, अनिल कुमार दास, निलेश रंजन, दिलीप कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, नवनीत विजय, पीयूष श्रीवास्तव, नंदा कुमारी, श्रुति सिन्हा सौरभ सिन्हा,रंजिता श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा संजू और प्रसून श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.