पटना, मुकेश महान। जीकेसी का स्थापना दिवस समारोह 1 फरवरी से होगा शुरु। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेस ( जीकेसी ) का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह आगामी 1 और 2 फरवरी को देश भर में मनाया जाएगा। इसको लेकर देश भर में तैयारियां शुरु हो गई है। पटना में भी इसे लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने किया। बैठक में राजीव रंजन ने तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कार्यक्रम के प्रारुप और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस बार स्थापना दिवस दो दिवसीय होगा। प्रथम दिन 01 फरवरी को कला संस्कृति प्रकोष्ठ और दूसरे दिन 02 फरवरी को युवा प्रकोष्ठ की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने दोनों प्रकोष्ठों को अलग अलग दा निर्देश भी दिया।
बैठक में स्थापना दिवस के अवसर पर जीकेसी कार्यक्रम से संबंधित कैलेडंर जारी करने की प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा की सलाह को भी स्वीकृति मिल गई। साथ ही कैलेंडर तैयार करने की जिम्मेदारी भी संजय कुमार सिन्हा को दी गई। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जीकेसी की कार्ययोजना को एक रणनीति की तहत निरंतरता के साथ आगे बढ़ायी जाए।
इसे भी पढें- सरस्वती पूजा : 2023 में कब है वसंतपंचमी ? क्या है सरस्वती पूजा की विधि
मौके पर उपस्थित प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने घोषणा की कि 22 जनवरी को जीकेसी कुटीर उद्योग की शुरुआत वृहद रूप से की जायेएगी। जिसके तहत अचार, पापड़, बड़ी की शुरुआत की जाएगी। जीकेसियन महिलाएं अपने घर से इसे चाहें तो बनाकर भी ला सकती हैं। यदि उसमें कोई कमी होगी तो उसे दूर करने का उपाय बताया जायेगा। उन्होंने सभी जीकेसीयन से महिलाओं को इसमें शामिल करने की अपील की ताकि वे सभी इससे लाभान्वित हो सकें।
इसे भी पढें- भोपाल में मिला बिहार की डॉ. आरती कुमारी को द्वारिका प्रसाद सक्सेना स्मृति कविता सम्मान
बैठक में ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागनी रंजन, बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, नीलेश रंजन, मुकेश महान, राजेश सिन्हा संजू, पियूष श्रीवास्तव, नंदा कुमारी, धनंजय प्रसाद, अनिल कुमार दास, रविन्द्र किशोर, आदित्य श्रीवास्तव, डॉ हर्षवर्धन एवं केंद्रीय कार्यालय प्रभारी प्रसून श्रीवास्तव उपस्थित थे।