भिन्न भिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को दिल्ली में मिलेगा महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान । जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) महान कवियित्री और...
देश-विदेश

25 मार्च को दिल्ली में होगा जीकेसी का महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह

पटना, मुकेश महान। भिन्न भिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को दिल्ली में मिलेगा महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान । जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) महान कवियित्री और सुविख्यात लेखिका महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर 25 मार्च को पिछले वर्ष की तरह इसबार भी महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन नयी दिल्ली में कर रहा है। गौरतलब है कि जीकेसी इस सम्मान समारोह का आयोजन अपने स्थापना वर्ष से ही करता आ रहा है। कार्यक्रम अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनला सेंटर में आयोजित है।

जीकेसी ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने xposenow.com को बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यह सम्‍मान पिछले वर्ष की तरह फिल्‍म, पत्रकारिता, कला-संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र के लिए दिया जाएगा। इसके लिए जीकेसी ने इन क्षेत्र के दिग्‍गजों का नामांकन आमंत्रित किया था। जिसमें से जानेमाने विभूतियों के नाम को जूरी ने अपनी मंजूरी दी है।

 उन्होंने कहा कि महादेवी वर्मा हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक मानी जाती हैं। आधुनिक हिन्दी की सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें आधुनिक मीरा के नाम से भी जाना जाता है। महादेवी वर्मा एक मशूहर कवियित्री तो थी ही, इसके साथ ही वे एक महान समाज सुधारक भी थी।

इसे भी पढ़ें- खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोधार पशुपतिनाथ मंदिर के तर्ज पर शुरु

 जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने बताया कि महादेवी वर्मा एक महान कवयित्री होने के साथ-साथ हिन्दी साहित्य जगत में एक बेहतरीन गद्य लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं। महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ने उन्हें ‘हिन्दी के विशाल मंदिर की सरस्वती’ कहा था। उन्हें आधुनिक मीरा भी कहा गया है क्योंकि इनकी कविताओं में से एक प्रेमी से दूर होने का कष्ट एवं इसके विरह और पीड़ा को बेहद भावनात्मक रूप से वर्णित किया गया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.