आसनसोल, संवाददाता। टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में अपना समर्थन देने की घोषणा की है। उनकी जीत के लिए जीकेसी बंगाल की टीम क्षेत्र में सक्रिय भी हो गई है।
जीकेसी के राष्ट्रीय सचिव और जीकेसी बिहार युवा संभाग के प्रभारी राजेश सिन्हा संजू ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया है। राजेश सिन्हा संजू ने बताया कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि ममता बनर्जी ने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा उपचुनाव के लिए आसनसोल से अपना प्रत्याशी बनाया है।
Read also- कदम बिहार और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच बैठक, संगठन विस्तार पर चर्चा
उन्होंने कहा कि जीकेसी की पूरी टीम बिहार बाबू शत्रुध्न सिन्हा के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है। उनको जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
जीकेसी पश्चिम बंगाल के महासचिव रंजीत कर्ण ने कहा कि शत्रुध्न सिन्हा के पक्ष में अपना समर्थन देने का जीकेसी का नीतिगत फैसला है। हम अपने फैसने को सही और सार्थक साबित करने की हर संबव कोशिश करेंगे। हमने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हमारे इस समर्थन का नतीजों पर असर दिखेगा।