गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का इस्तीफा। गांधीनगी।गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से आज अचानक इस्तीफा दे दिया है। श्री रुपाणी ने राज्य के राज्यपाल आचार्य देवरत को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परंपरा रही है कि समय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी की खासियत रही है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं।
इसे भी पढ़ें-https://xposenow.com/bihar/saran-police-in-48-hours-saran-police-arrested-94-criminals-14195-2021-09-11/
विजय रुपाणी ने इस्तीफा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री के रूप में जो दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब मैंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है। मुझे पार्टी द्वारा जो भी ज़िम्मेदारी दी जाएगी, उसका मैं संपूर्ण दायित्व और नए ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में मैं अवश्य पूरा करता रहूंगा।
इसे भी देखें –https://www.youtube.com/watch?v=0x1ZB8_6vy0
रुपाणी का इस्तीफा चौंकाने वाला था। लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी को नए नेतृत्व और नई उर्जा की जरुरत है। इस्तीफे की खबर के बाद गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के सभी विधायकों को कल गांधीनगर वुलाया है।