ब्रिटेन, डॉली पांडे। छठी मइया एवं सूरज बाबा के आशीर्वाद से अंतरराष्ट्रीय संस्था बिहारी कनेक्ट इस साल फिर से ब्रिटेन में बहुत धूमधाम से भारतीय लोकपर्व छठ का आयोजन कर रही है। इसकी तैयारी अब पूरी हो चुकी है। वहां रहने वाले भारतीय इस बार भी इस भारतीय लोकपर्व का आयोजन कर रहे हैं। खासबात है कि इसकी तैयारी बड़े ज़ोर शोर से कई महीने पहले ही शुरू हो गई थी। सभी व्रतधारियों एवं नवजात शिशुओं की माताओं के रहने और पूजन सामग्री के लिए उत्तम व्यवस्था 75 Easton Lane, Bozeat, NN29 7LA स्थित यॉर्क शायर नामक कॉटेज में की गई है। इसके साथ ही बिहारी कनेक्ट ने पूजास्थल पर आनेवाले सभी दर्शनार्थियों के लिए भी चाय, नाश्ता, दिन-रात के भोजन, रिफ़्रेशमेन्ट की व्यवस्था निःशुल्क रखी है। बिहारी कनेक्ट के मुख्य कार्यकर्ताओं ने पूजा स्थल के नज़दीक स्थित कई होटलों में आनेवाले सभी दर्शनार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की है।
सूत्रों के अनुसार इस बार भी भारी संख्या में लोग बढ़ चढ़कर छठ पूजा में सम्मिलित होनेवाले हैं। पिछले साल 600 से ज़्यादा लोगों ने इस महान पर्व को सामूहिक रूप से मनाया था। इस बार भी आशा कि जा रही है कि 1000 हज़ारों की संख्या में दर्शनार्थी उपस्थित होंगे।
इसे भी पढ़ें – विदेश में रहकर भी बिहार के जन कल्याण में जुटी हैं Amrita choubey
छठ पूजा का ये महापर्व इतने बड़े समूह में सब मिलकर एक परिवार बनकर मनाने का मज़ा ही अलग है। सभी हर्ष उल्लास के साथ मिलकर छठ मैया के गीत के साथ ठेकुआ सहित अन्य पकवान बनाते है, फल फूल खरीदते हैं और विधि विधान से चार दिवसीय व्रत कर इस लोक त्योहार को मनाते हैं।
One Reply to “ब्रिटेन में इसबार भी धूमधाम से मनाया जाएगा भारतीय लोकपर्व छठ, तैयारी संपन्न”