इंडियन न्यूरो रिहैबिलिटेशन कांफ्रेंस आफ आक्यूपेशनल थेरेपी 2024 में विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किया। "बच्चों में होने वाली आटिज्म जैसी ब...
देश-विदेश

इंडियन न्यूरो रिहैबिलिटेशन कांफ्रेंस आफ आक्यूपेशनल थेरेपी 2024 का हुआ आयोजन

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। इंडियन न्यूरो रिहैबिलिटेशन कांफ्रेंस आफ आक्यूपेशनल थेरेपी 2024 में विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किया। “बच्चों में होने वाली आटिज्म जैसी बीमारी के लिए पूरी तरह से अभिभावक जिम्मेवार हैं” ये बातें डॉ प्रियदर्शी आलोक ने दिल्ली के इंडियन एविएशन अकादमी आडिटोरियम में कही। वो 28 एवं 29 सितम्बर 2024 को द्वितीय इंडियन न्यूरो रिहैबिलिटेशन कांफ्रेंस ऑफ आक्यूपेशनल थेरेपी द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस उक्त सम्मेलन का आयोजन संस्था के सचिव डॉ. प्रियदर्शी आलोक एवं चेतना फाउंडेशन के निदेशक डॉ संतोष कुमार के संयुक्त नेतृत्व में किया गया था।
सम्मेलन का उद्‌घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर ऑल इंडिया आक्यूपेशनल थेरेपी एसोसिएशन के डॉ पंकज बाजपेयी एवं “National Institute Of Locomotor Disabilities” कलकत्ता के निदेशक डॉ ललित नारायण ने किया।

संस्था के सचिव डॉ प्रियदर्शी आलोक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात से अब तक आक्यूपेशनल थेरेपी की विधा में हुए रिसर्च एंव डेवलपमेंट के संदर्भ में उपस्थित डेलीगेट्स को विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि आजकल बच्चों में होने वाली आटिज्म जैसी बीमारी के लिए अभिभावक जिम्मेवार हैं। अपनी व्यस्तता के कारण बच्चों को समय नहीं देते हैं और अपना पिंड छुड़ाने के लिए मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पकड़ा देते हैं। बच्चे का दिमाग अपरिपक्व रहने के चलते मोबाइल पर होने वाले गेम को सही तरह से एडाप्ट नहीं कर पाते हैं। उनका दिमाग मोबाइल की स्पीड से चलने लगती है, जिसके चलते वे हाइपर एक्टिव हो जाते हैं। आज बच्चे आउटडोर गेम्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास ठीक से नहीं हो पा रहा है।उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को आउटडोर गेम्स में व्यस्त रखें।

इसे भी पढ़ें-Bihar RERA ने देश में पहली बार जारी किया कंपनियों और प्रमोटर का QR Code- डा. विवेक कुमार सिंह

ज्वाइंट आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ संतोष कुमार ने वर्तमान में न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में हुए प्रगति पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि डॉ ललित नारायण सहित अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने सारगर्भित एवं ज्ञानवर्धक विचार रखे। इसके उपरांत विशिष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में डॉ पंकज बाजपेयी को “लाइफ टाइम एक्चीवमेंट “अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ अभय कुमार जायसवाल को “Best Academician “अवार्ड (Senior Category), डॉ उदय कुमार को “Best Academician” अवार्ड, डॉ. ललित नारायण को “Professional Excellency” अवार्ड दिया गया।

दस वैज्ञानिक सत्र का आयोजन हुआ जिसमें देश के कुल 31 विशेषज्ञों ने भाग लिया। इन विशेषज्ञों ने अपने किए गए शोध पर सारगर्भित एवं ज्ञानवर्धक विचार व्यक्त किये।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *