नवादा, संवाददाता। नॉर्थ अफ्रीका के ट्यूनीशिया जा सकेंगे नवादा के फिल्मकार राहुल वर्मा । नवादा जिले के लाल फिल्म अभिनेता और निर्देशक राहुल वर्मा ने एक बार फिर नवादा जिले का नाम रौशन किया है। ट्यूनीशिया देश जो नॉर्थ अफ्रीका में है, वहाँ आयोजित होने वाली तीन दिवसीय फीवस्-फेस्टिवल इंटरनेशनल विडियोज़ सेंसिबिलेशन फेस्टिवल में लघु फिल्म फेथ-आस्था का चयन हुआ है। जिसके लिए ट्यूनीशिया देश में आयोजित होने वाले 12, 13, 14 अगस्त को फीवस् इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में राहुल वर्मा को बुलाया गया है। इसकी जानकारी राहुल वर्मा को एक ऑफिशियल पत्र के द्वारा प्राप्त हुई है।
Read also- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2022 से नवाजे गए लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव
राहुल वर्मा को जानकारी मिली है कि यह फेस्टिवल ट्यूनीशिया एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा कराई जा रही है। जहां देश दुनिया के दिग्गज फिल्ममेकर जुटेंगे। वहाँ राहुल वर्मा बिहार (इंडिया) के पहले शख्श होंगे।
Read also-भगवान महादेव के गाने और भजन की धुन पर खूब झूमे कांवरिए
नवादा जैसे छोटे शहर से निकलकर दूसरे देश में भारत का प्रतिनिधित्व करना वाकई गौरव की बात है। नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के निदेशक होने के नाते कई देशों और प्रदेशों में राहुल वर्मा द्वारा नवादा का नाम पहुंचाया गया। राहुल वर्मा ने बताया की अगर उन्हें प्रसासनिक और कला संस्कृति विभाग बिहार द्वारा स्पोर्ट मिलता है तो वह जाने की तैयारी करेंगे जिसके लिए राहुल वर्मा जल्द कला संस्कृति मंत्री से भी मिलेंगे।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
बात करें आस्था फिल्म की तो यह एक लघु सोशल फिल्म है, जिसका निर्देशन व लेखन राहुल वर्मा ने किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में दिल्ली की कलाकार मिष्टि, अमृता सिन्हा, और नवादा से केरी टेक माइंड के बादशाह गोल्डन, रंजन सिन्हा, अभिषेक प्रजापति, अभिराज खुरराना हैं वहीं डीओपी आदर्शी फोटोग्राफी ने किया है।