जदयू के राष्ट्रीय सचिव-सह-असम प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद की उपस्थिति में असम प्रान्त के वरिष्ठ जदयू नेताओं की बैठक आयोजित की गई।। बैठक की अ...
देश-विदेश

जदयू के राष्ट्रीय सचिव-सह-असम प्रभारी ने असम में नेताओं के साथ की बैठक

पटना/गुवाहाटी, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। जदयू के राष्ट्रीय सचिव-सह-असम प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद  की उपस्थिति में असम प्रान्त के वरिष्ठ जदयू नेताओं की बैठक आयोजित की गई।। बैठक की अध्यक्षता परेश नाथ ने की।

बैठक में पार्टी सिंबल पर विगत विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले पूर्व प्रत्याशियों सहित वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। कारबी-आंगलोंग स्वायत्त परिषद् के आसन्न चुनाव में भागीदारी, संगठन का पुनर्गठन, सदस्यता अभियान एवं बिहार के विकास मॉडल की चर्चा बैठक में कई गई।

उक्त अवसर पर असम प्रभारी एवं जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 16 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी को पूरे देश की पार्टी बनाना हम सभी का संकल्प है। जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ वह असम का सघन भ्रमण करके लोगों को बिहार मॉडल की जानकारी देंगे। प्रशिक्षण शिविर, सघन कार्य क्षेत्र एवं स्थानीय मुद्दों के आधार पर सुव्यवस्थित रणनीति बनाई जाएगी।

Read also- चित्रांश समाज के सर्वांगीण विकास के लिये जीकेसी प्रतिबद्ध : रागिनी रंजन

 उन्होंने कहा कि समाजवादी विरासत के साथ नवीन उपलब्धियों के आधार पर भविष्य का रोडमैप बनाएंगे और जदयू को असम के पांच महत्वपूर्ण दलों की पंक्ति में खड़ा करना पहली प्राथमिकता है। बैठक में श्री देवकेश बरुआ, आलोक कुमार रॉय, मुनमुन देवरी, पल्लवी राभा, सीमा इनजीपी, अब्दुल जलील, अनवर हुसैन आदि शामिल थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.