रांची, संवाददाता। डोरंडा केस में लालू यादव सहित 75 लोग कोर्ट द्वारा दोषी करार दिये गये हैं। जबकि 24 लोग बरी है गये हैं। जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के लिए 21 फरवरी को होगा सजा का ऐलान हो सकता है। जानकारी यह भी है कि उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में रह कर इलाज कराने की अनुमति दे दी गई है।
Read also –रोजगार के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे पप्पू यादव, 7 मार्च को राजभवन मार्च
बताते चलें कि लालू कई सारी बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी लालू यादव को हुई टाइप-2 डायबटीज और ब्लड प्रेशर से। उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं। इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इंसुलिन पर निर्भर है। उन्हें किडनी की भी परेशानी है। उनके कई अंग 50 फीसदी ही कार्य करते पाए गए हैं। इस मामले की सुनवाई अब 21 तारीख से शुरू होगी और हर दिन 10-10 लोगों को सजा सुनाई जाएगी।
चारा घोटाले मामले में राजेंद्र पांडेय,साकेत बिहारी, लाल, दीनानाथ सहाय,राम सेवक,ऐनल हक़,सनाउल हक़, मो हुसैन, कलशमनी कश्यप, बलदेव साहू, रंजित सिन्हा, अनिल सिन्हा, अनिता प्रसाद, रमावतार शर्मा, चंचल सिन्हा, रामशंकर सिंह, बसंत सिन्हा, क्रांति सिंह, मधु मेहता बरी कर दिया गया है।