19 दिसंबर को दिल्ली में होगा विश्व कायस्थ समागम । नयी दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) प्रबंध समिति की बैठक की गयी जिसमें 19 दिसंबर विश्व कायस्थ सम्मेलन के लिये होने वाली तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गयी।
नई दिल्ली के हरियाणा भवन में जीकेसी प्रबंध समिति की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने की। बैठक में राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कहा कि आयोजित 19 दिसंबर महासम्मेलन में आगंतुकों के रहने और प्रवास के दौरान कोई कष्ट न हो, इसका ध्यान रखा जाए, साथ में उन्होंने गठित समितियों की भी समीक्षा की। जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने सभी पदाधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखने की अपील की।
इसे भी पढ़ें- प्रेस क्लब भवन में आईसीडीएस कार्यालय शिफ्टिंग मामले में पत्रकारों ने जताया विरोध
इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संकाय के ग्लोबल अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने महासम्मेलन की रुपरेखा सबके समक्ष रखा और इससे संबंधित सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल एवं नेशनल महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार पर जोर दिया और अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।उम्मीद की जा रही है कि यह विश्व कायस्थ समागम आने वाले दिनों में कायस्थों की दशा और दिशा करेगा।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रमुख संकाय चित्रांश चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने महासम्मेलन में फंड मैनेजमेंट के लिए रोड मैप पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सुनील कुमार ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए महासम्मेलन में जी-जान से सहयोग करने की बात कही। राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने अपने अपने प्रदेश की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस बैठक में डिजिटल एवं आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इस बैठक में कायस्थ पर इनसाक्लोपडिया के लेखक श्री उदय सहाय ने भी शिरकत की।