मशरूम उत्पादन से जुड़े लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया । खूंटी (झारखंड), संवाददाता। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, ग्रामीण विकास व...
देश-विदेश

सांसद आदर्श ग्राम योजना से जुडेगा मशरूम उत्पादन कार्यक्रमः नवीन कुमार साह

मशरुम उत्पादन से जुड़े लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया । खूंटी (झारखंड), संवाददाता। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत बटन मशरूम, बीज उत्पादन केंद्र के निरीक्षण एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव नवीन कुमार शाह ने कहा कि एपीपी एग्रीगेट के माध्यम से मशरूम बीज, मशरूम उत्पादन और उससे निर्मित विभिन्न सामग्रियों का निर्माण कर बाजारीकरण की व्यवस्था से झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और लखपति दीदी के रूप में सम्मानित हो रही हैं।

 उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में मशरूम उत्पाद की भूमिका सार्थक सिद्ध होगी और इससे झारखंड की महिलाएं अपना जीविकोपार्जन बेहतर तरीके से कर पाएंगे

 सम्मान समारोह के बाद उन्होंने  श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत संचालित बटन मशरूम बीज उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया इनके साथ खूंटी के उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल अधिकारी, झारखंड, लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के पदाधिकारी और दीदी आदि भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें – विपक्षी दल भ्रष्टाचारयुक्त भारत बनाने के लिए हो रहे एकजुट : विजय सिन्हा

  मशरूम बीज उत्पादन की पद्धति एवं बीज निर्माण के तरीकों की जानकारी एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने केंद्र सरकार के पदाधिकारियों को विस्तार से बताया। उन्होंने मशरूम से उत्पादित वस्तुओं के निर्माण के माध्यम से लखपति महिलाओं और  मशरूम उत्पादकों के जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत बताया। आगत अतिथियों को अंग वस्त्र पौधा मशरूम की सुसज्जित डली और लेखन सामग्रियां देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेहतर मशरूम उत्पादन करने वाली महिलाओं और लखपति महिलाओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एपीपी एग़ीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार ने किया। लखपति दीदी में पूनम सांगा, गुड्डी देवी, ज्योति कुमारी, सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, भारती कुमारी सहित कई को सम्मानित किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.