बसवेश्वर की जयंती में आकर्षण का केन्द्र बनी बिहार की बेटी बाल कलाकार लाडो बानी पटेल। नेपाल के बीरगंज में भगवान बसवेश्वर की 889वीं जयंती धू...
देश-विदेश

Nepal : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में मनायी गयी भगवान बसवेश्वर की जयंती

बसवेश्वर की जयंती में आकर्षण का केन्द्र बनी बिहार की बेटी बाल कलाकार लाडो बानी पटेल। बीरगंज/नेपाल, संवाददाता। नेपाल के बीरगंज में भगवान बसवेश्वर की 889वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। यहां आयोजित दो दिवसीय ” भगवान बसवेश्वर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ” बेहद भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इसमें भारत समेत विभिन्न देशों से आये सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुये। इस दौरान जय बसवेश्वर के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। विश्वभर से आये बसव के लोगों ने बीरगंज की धरती को भी बसवमय कर दिया।

मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल बनी मुख्य अतिथि

बता दें कि सम्मेलन का आयोजन बिहार बसव साहित्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद पटेल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें समाजसेवी व लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कार्यक्रम में बिहार की पहली व मशहूर मिनी मॉडल सह बाल कलाकार लाडो बानी पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।

सेल्फी के लिये लगी लोगों की कतार

वहीं, कार्यक्रम में चर्चित बाल कलाकार लाडो बानी पटेल आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस दौरान लाडो के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

Read also- ‘ कुलकर्णी यूरेथ्रोप्लास्टी ’ में संशोधन के लिए पटना के डॉ. नवीन को मिला सम्मान

पूर्व सांसद पप्पू यादव हुये शामिल

भगवान बसव अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सह जयंती समारोह में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुये। इस अवसर 12वीं शताब्दी में समाज सुधार को लेकर महात्मा बसव द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया की आज हमें महात्मा बसव के बताये रास्तों पर चलने की आवश्यकता है ताकि समाज में व्याप्त उंच नीच और कुरीतियों का समाप्त किया जा सके।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

कौन थे महात्मा बसवेश्वर

लिंगायत समाज के दार्शनिक और समाज सुधारक महात्मा बसवेश्वर को हिंदू धर्म में जाति व्यवस्था और अन्य कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए जाना जाता है। उन्हें विश्व गुरु, भक्ति भंडारी और बसव भी कहा जाता है. उन्होंने लिंग, जाति, सामाजिक स्थिति की परवाह किए बिना सभी लोगों को बराबर अवसर देने की बात कही थी। उन्होंने समाज में गरीब-अमीर और जाति के आधार पर भेदभाव के खिलाफ आवाज उठायी। वह निराकार भगवान की अवधारणा के एक समर्थक हैं. संत बसवेश्वर का जन्म 1131 ईसवी में बागेवाडी (कर्नाटक के संयुक्त बीजापुर जिले में स्थित) में हुआ था।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.