लगातार जनसेवा में जुटी पटना की संस्था माँ वैष्णो देवी सेवा समिति की मानव सेवा की गूंज अब देशभर में भी सुनाई पड़ने लगी है। इसी का सुखद परिणा...
देश-विदेश

पटना की संस्था माँ वैष्णो देवी सेवा समिति को NRL ने दिया एम्बुलेंस

टना, संवाददाता। लगातार जनसेवा में जुटी पटना की संस्था माँ वैष्णो देवी सेवा समिति की मानव सेवा की गूंज अब देशभर में भी सुनाई पड़ने लगी है। इसी का सुखद परिणाम है कि कल गुवाहाटी में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने समिति को एक एम्बुलेंस सहयोग स्वरूप प्रदान किया है। एम्बुलेंस प्रदान करने का मकसद समिति को मजबूती देना और साधन संपन्न बनाना है।

Read also- राजद के जिला प्रभारियों का मनोनयन, लिस्ट जारी

नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड की ओर से मैनेजिंग डाइरेक्टर बी जे फुलकान डाइरेक्टर फिनांस इंद्रनील मित्रा, सीनियर सीजीएम निकुंजा बोर्थाकुर और कंपनी सेक्रेटरी चिरंजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से संस्था के प्रतिनिधि मुकेश हिसारिया को एम्बुलेंस की चाभी सौंपी। चाभी ग्रहण करने के बाद मुकेश हिसारिया ने Numaligarh Refinery Limited के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस सहयोग से हमारी संस्था की मानव सेवा को और गति मिलेगी। मुकेश हिसारिया ने इसके साथ डॉ सुनील केसरी, प्रियम्वदा केसरी सहित NRL की पूरी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया है।

Get Corona update here

गौर तलब है कि “हर दुखित चेहरे पर मुस्कान हो, जन सेवा है संकल्प हमारा,’प्रभु’ सबका बेड़ा पार करे ” जैसे संकल्प के साथ माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार लगातार मानव सेवा में जुटी है। अभी हाल ही में समिति की ओर से हाल ही में मां ब्लड सेंटर निजी तौर पर शुरु किया गया है। इस ब्लड सेंटर से जरूरतमंदों को मुफ्त और समय पर लगातार ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.