Oscars 2022 Nominationas: दुनिया के प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही ऑस्कर नॉमिनेशन 2022 के लिए 94वें ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में भारतीय कहानी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ ने अपनी जगह बना ली है। आइए डानते हैं एक नजर में, इस बार ऑस्कर में और किस किस को मिली जगह।
हर बार की तरह इस साल भी कई बड़ी फिल्में ऩ ऑस्कर जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही है। स्वाभाविक रूप से भारतीय दर्शकों को भी इस साल काफी उम्मीदें थीं, लेकिन भारत की तरफ से भेजी गईं अभिनेता सूर्या की जय भीम और मोहनलाल की मराक्कर फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट बाहर हो गई। जबकि भारतीय कहानी पर आधारित डॉक्युमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ को डॉक्युमेंट्री श्रेणी में जगह मिल गई है। अब भारतीय दर्शकों को इस साल इसी से संतोष करना पड़ेगा। आपको बता दें कि यह फिल्म भारतीय दलित महिलाओं द्वारा निकाले जाने वाले अखबार ‘खबर लहरिया’ पर आधारित है। 94वें एकेडमी अवॉर्ड की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है।
“राइटिंग विद फायर” दलित महिलाओं द्वारा संचालित भारत के एकमात्र समाचार पत्र ‘खबर लहरिया‘ की कहानी है। थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री में मुख्य रिपोर्टर मीरा के नेतृत्व वाले दलित महिलाओं के महत्वाकांक्षी समूह की कहानी को दिखाया गया है। प्रासंगिक बने रहने के लिए प्रिंट से डिजिटल माध्यम में स्विच करती हैं। खबर लहरिया के पत्रकार अपने क्षेत्र में अन्याय की जांच और दस्तावेजीकरण करते हैं। स्थानीय पुलिस की अक्षमता पर सवाल उठाये जाते हैं इसमें। धमकी का सामना करते हैं और अपने समाज के मानदंडों को चुनौती देते हैं जो उनकी यात्रा में अन्याय को कायम रखते हैं।