युद्ध का एलान, यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू। रूस-यूक्रेन विवाद अंततः युद्ध में बदल ही गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक तरफा और औपचारिक युद्ध का एलान हो गया। मीडिया खबरों के अनुसार विश्व की महशक्ति रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीधा कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डालें और घर जाएं। इस धमकी के साथ ही रूस की ओर से यूक्रेन के चार से छः शहरों में मिशाइल हमले भी कर दिये गए। कीव, खारकीव, ओडेशा, और मारियूपोल में मिसाइल हमले किये जा चुके हैं।
यूक्रेन पर रूस का हमला करने के साथ ही पुतिन ने दूसरे सभी देशों को भी धमकाया है कि कोई भी बीच में न आएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो देश भी बीच में आएगा उसे रूस की सेना जवाब देगा। खास बात है कि रूस की यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब अमेरिका की ओर से रूस को लगातार चेतावनी दी जा रही थी। यहां तक कि आर्थिक प्रतिबंध की धमकी भी अमेरिका दे रहा था। लेकिन इन धमकियों को रूस पर कोई असर नही पड़ा।
Read also- आज के परिवेश में अंतर्राज्यीय स्वजातीय विवाह समय की मांगः डॉ एएल दास
खासबात है कि पुतिन ने यूक्रेन की सरकार या किसी नेता से कोई बात नहीं कर सीधे सीधे यूक्रेन की सेना को संबोधित करते हुए साफ साफ चेतावनी दी है कि वो अपना हथियार डाल कर घर जाएं। मतलब साफ है कि रूस अब यूक्रेन से कोई भी बात करने के मूड नहीं है। धमकी के साथ-साथ सैनिक कार्रवाई शुरु भी की जा चुकी है। मिशाइल हमले के साथ-साथ हवाई अड्डों पर कब्जे की कोशिश भी की जा रही है। पुतिन ने इस संबंध में साफ कहा है कि रेड लाइन पार किया जा चुका है। इसको लेकर सारे फैसले हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि युक्रेन पर कब्जे की कोई योजना नहीं है।