पटना, संवाददाता। Rakesh Tikait: किसान आंदोलन फिलहाल स्थगित हो गया है। बोर्डर अब खाली होने शुरु हो गए हैं। ऐसे में ये कयास लगाया जाने लगा था कि आंदोलन के अगुआ रहे नेता राकेश टिकैत क्या चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन विभिन्न चैनलों से बातचीत में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इस संभावनाओं को सीरे से खारिज कर दिया।
Read Also: कोरोना वैक्सीन के साथ नियमित टीकाकरण भी जारीः मंगल पांडेय
उन्होंने साफ कह दिया कि अब हम भी गांव ही जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वो चुनाव में नहीं जाएंगे। इसके वाबजूद सियासी गलियारों में चर्चा है कि टिकैत फैमिली के कुछ लोग विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि यह भी सच है कि इस बावत टिकैत फैमिली से अबतक इसपर कुछ कहा नहीं गया है। लेकिन विश्लेषक अपना कयास लगा रहे हैं। इस लिहाज से उनकी नजर लगातार सिसौली गांव पर बनी है।
यह माना जा रहा है कि किसान आंदोलन में सरकार को पटखनी देने का श्रेय बटोरने के बाद टिकैत परिवार इसका लाभ जरुर उठाना चाहेगा। मौका भी है जल्द ही यूपी में चुनाव होने वाला है। ऐसे में किसान आंदोलन से मिली प्रसिद्धि का लाभ उठाने के लिए परिवार का कोई सदस्य विधान सभा चुनाव में उतर सकता है।