रामभक्तों का आकर्षण है अयोध्या महावीर मंदिर की रामरसोई । पटना, अमरेंद्र। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर जिला के सहजनवा विधानसभा के प्रवासी भाजपा प्रभारी बनाए गए राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार ने फतुहा कबीर मठ के महंत ब्रजेश मुनी, संत विवेक मुनी के साथ गोरखपुर, संत कबीर निर्वाण स्थली मगहर, सहीत अयोध्या का दौरा किया। वहां से सतीश कुमार ने प्रेस को बताया कि अयोध्या में बिहार गौरवान्वित हो रहा है, आचार्य किशोर कुणाल के सेवा धर्म कार्यों से भव्य राम मंदिर निर्माण में भी महावीर मंदिर का योगदान बिहार को प्रतिष्ठा दिला रहा है। अयोध्या महावीर मंदिर की रामरसोई भक्तों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।
Read also- बढ़ते अपराध के विरोध में खगौल के ज्वेलरी दूकानदारों ने किया प्रदर्शन
यहां के महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या में संचालित सहित देशभर से अयोध्या पधारने वाले भक्तों के लिए आकर्षण बना हुआ है, वहां के हनुमानगढ़ी कनक भवन दशरथ महल सहित सभी प्रमुख स्थानों में वहां के साधु-संतों ने बताया कि राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद में प्रभु श्री राम की जन्म भूमि से संबंधित प्रामाणिक तत्वों की प्रस्तुति सहित अन्य कार्यों भी आचार्य किशोर कुणाल की अहम भूमिका रही है। बिहार गौरवान्वित हो रहा है अयोध्या में। आचार्य गद्दी कबीर मठ, फतुहा के महंत ब्रजेश मुनि ने कहा कि अयोध्या के चारों पट्टी के संतों ने भी माना कि आचार्य किशोर कुणाल की सेवा सराहनीय है।
सदगुरु कबीर मिशन ट्रस्ट के सचिव संत विवेक मुनी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की कुशल प्रबंधन को महावीर मंदिर के लिए जन कल्याणकारी बताते हुए कहा कि महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य संस्थान, महावीर हार्ट हॉस्पिटल, महावीर मेडिकल संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान में आधुनिकतम मेडिकल सुविधा का लाभ गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी होने पर आचार्य किशोर कुणाल के सद्प्रयास से ऑक्सीजन का सिलेंडर जरूरतमंद गरीबों को निशुल्क दिया गया है इसलिए बिहार गौरवान्वित हो रहा है।