पटना, नवीन सिंह। अबतक बिहार भाजपा को खुद के संगठनात्मक क्षमताओं से सिंचित और पल्लवित करने वाले सह-संगठन मंत्री रत्नाकर (Ratnakar) अब गुजरात के संगठन मंत्री बनकर वहां के लिए कुशल रणनीतिकार के रूप में काम करेंगे वे पहले से ही एक दक्ष रणनीतिकार के रूप में जाने जाते रहें है। यह उद्गार आज भाजपा के वरीय नेता सुनील सिंह ने Xposenow के समक्ष व्यक्त किया।
Read Also: पीएम बनने की मेरी कोई न तो आकांक्षा है और न ही इच्छा हैः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
भाजपा विधि विधायिका विभाग के राष्ट्रीय एक्जीक्यूटिव मेंबर सुनील सिंह ने कहा कि रत्नाकर
जी (Ratnakar) बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी इंसान हैं और कुशल संगठनात्मक क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं । उनके इसी विशेष गुण के करन उन्हें जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी के बीच मान-सम्मान प्राप्त है ।
Read Also: एनडीए की सरकार अयांस को हर संभव सहायता करेगी : कुणाल सिकंद
सुनील सिंह ने कहा कि मृदुभाषी रत्नाकर जी (Ratnakar) ने जिस तरह अपने कार्यकाल के दौरान बिहार में भाजपा रूपी वटवृक्ष को मजबूत किया वह सराहनीय कदम कहा जाता है।आने वाले समय में गुजरात की राजनीति में भी सकारात्मक परिदृश्य देखने को मिलेगा। सुनील सिंह ने रत्नाकर जी को बधाई देते हुए शुभोदय की कामना की है।