बैगलूरू,संवाददात। राष्ट्रीय सामाजिक संगठन कदम की कर्नाटक इकाई की राजधानी बैंगलूरू में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। संगठन कदम की कर्नाटक इकाई की प्रदेश अध्यक्ष पूजा चंद्रा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुये श्री प्रसाद ने कहा कि कदम समाज के दबे-कुचले एवं वंचित लोगों के उत्थान एवं उनके आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करेगा। कदम सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लोगों और सरकार के बीच कड़ी का काम करेगा।
Read also–7 दिसंबर को रिलीज होगा पल्लवी सिन्हा का गाना ओह माही तेरे बिन
श्रीमती पूजा चंद्रा ने कहा कि संस्था की कर्नाटक की टीम विस्थापित मजदूरों को शिक्षा, चिकित्सा सुविधा समेत अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा बिहार समेत कई राज्यों में चलंत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें लोगों को डॉक्टरों के द्वारा नेत्र से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है।इस अवसर पर संस्था के ग्लोबल महासचिव आनंद कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना है। समाज के सभी वर्गों का उत्थान करना ही कदम का मूल उद्देश्य है।
इस अवसर पर मानवेन्द्र कुमार, कदम महिला सेल की अध्यक्ष सीमा सिंह, कदम के सचिव अमित सिंह, स्वराज सिन्हा, अभिषेक ब्रह्मचारी, हरिश्चंद्र झा, उदय कुमार, आशुतोष, संजय सिन्हा, रवि राजहंस, प्रवीण पांडेय, वीर बहादुर सिंह,बिपिन सिंह, ओम प्रकाश पटेल, मणिकांत झा, सुनील ठाकुर, उत्कर्ष आनंद,रुपेश चंद्रा, डॉ प्रणय, राकेश सिन्हा,श्रीमती मोदी समेत अनेक व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किये।