नोएडा, संवाददाता। जाने माने वरिष्ठ पत्रकार Shesh Narayan Singh का आज सुबह निधन हो गया। वह कोरोना पॉजिटिव थें। कोरोना ने आम आदमी से लेकर कई मशहूर हस्तियों को हम सभी से दूर कर दिया।Shesh Narayan Singh अक्सर न्यूज़ चैनल के डिबेट में देखे जाते थें। कोरोना संक्रमित होने के बाद शेष नारायण सिंह को ग्रेटर नोएडा के GIMS में भर्ती कराया गया था। उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गयी पर उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।कोरोना से जंग लड़ते लड़ते शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
Also Read: Pataliputra Covid Center में ऑक्सीजन, दवा और वेंटिलेटर तीनों नहीं हैं : पप्पू यादव
Shesh Narayan Singh के निधन से पत्रकारिता जगत शोक में डूब गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं, अधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”वरिष्ठ पत्रकार Shesh Narayan Singh जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लिखा, ”वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। आपका सम्पूर्ण जीवन जनपक्षीय पत्रकारिता को समर्पित रहा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”