पटना में बीएसएसआर यूनियन का दो दिवसीय 50 वां राज्य सम्मेलन आज केंद्र एवं राज्य सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की व...
देश-विदेश

मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शंखनाद,बीएसएसआर यूनियन का सम्मेलन संपन्न

पटना, संवाददाता। पटना में बीएसएसआर यूनियन का दो दिवसीय 50 वां राज्य सम्मेलन आज केंद्र एवं राज्य सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की व्यापक एकता एवं संघर्ष के नारों के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र के अवसर पर यूनियन के 34 जिला इकाइयों से आए हुए चुनिंदा प्रतिनिधियों ने महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा कर उपयोगी सलाह को शामिल करते हुए ध्वनिमत से पारित कर दिया।

 इस अवसर पर केंद्रीय श्रमिक संगठन सीआईटीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूनियन के स्थापना काल के नेता कामरेड ज्ञान शंकर मजूमदार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा नीतिगत बदलाव कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध करने की आवश्यकता है। 50 वें राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के अखिल भारतीय फेडरेशन एफएमआरएआई के महासचिव कॉमरेड शांतनु चटर्जी ने कहा कि बीएसएसआर यूनियन का इतिहास अत्यंत ही गौरवान्वित करने वाला रहा है। मजदूर आंदोलन में बिहार एवं झारखंड राज्यों के अंदर बीएसएसआर यूनियन के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही है एवं सदस्यों ने हमेशा त्याग, बलिदान एवं संघर्ष में विश्वास किया है।

Read also- सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 50 वां राज्य सम्मेलन में उठी कई मांगें

उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर सरकार द्वारा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले हो रहे हैं, देश के अंदर महंगाई, बेरोजगारी की समस्या चरम पर है, परंतु सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों से आम जनता का ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बीएसएसआर यूनियन के सदस्यों को श्रमिक संगठनों के साथ व्यापक एकता बनाकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

  इस अवसर पर महंगाई के खिलाफ, सेना में नियुक्ति संबंधित संशोधन के खिलाफ, राज्य स्तरीय नीतिगत आंदोलन चलाने एवं दवा एवं स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न दवा कंपनियों के मजदूर विरोधी एवं गैर कानूनी नीतियों के खिलाफ संकल्प पत्र चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से करने की घोषणा की गई। सम्मेलन के अवसर पर अगले दो वर्षों के लिए 21 सदस्यों की राज्य सचिव मंडली एवं 29 सदस्यों की राज्य कमेटी निर्वाचित की गई, जिसके अंतर्गत कॉमरेड असीम हलदर अध्यक्ष, कॉ. शशि प्रकाश महासचिव एवं कॉ. मनोज चौधरी कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.