बिहार इंडस्ट्री प्रमोशन के लिए की जा सकती है पार्टनरशिप। बिहार के ग्लोबल टेक थॉट लीडर और एंटरप्रेन्योर सुमन परिमल जिन्हें पिछले वर्ष फोर्ब...
देश-विदेश

कर्नाटक जैसे राज्यों से हो सकती है बिहार इंडस्ट्री प्रमोशन के लिए पार्टनरशिप : सुमंत परिमल

बिहार इंडस्ट्री प्रमोशन के लिए की जा सकती है पार्टनरशिप। पटना/नई दिल्ली, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बिहार के ग्लोबल टेक थॉट लीडर और एंटरप्रेन्योर सुमन परिमल जिन्हें पिछले वर्ष फोर्ब्स मैगजीन के एआई अर्थात आर्टिकल इंटेलिजेंस पैनल में पूरे विश्व में प्रथम स्थान मिला था, ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित बिहार इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में कहा कि बिहार को आईटी एंड हाईटेक इंडस्ट्री में प्रमोट करने के लिए कर्नाटक जैसे राज्यों से पार्टनरशिप करनी चाहिए। उक्त बातें नई दिल्ली स्थित होटल ताज मानसिंह में बिहार इन्वेस्टर मीट के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सुमंत परिमल ने कही।

Read also- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया योग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

 उन्होंने कहा कि बिहार में हाईटेक नॉलेज और इंडस्ट्री के विकास की काफी संभावना है, लेकिन इसके लिए बिहार को आईटी इंडस्ट्री में काफी हाई लेवल की ब्रांडिंग और पोजिशनिंग करनी पड़ेगी।

 उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि इसका एक तरीका यह हो सकता है कि कर्नाटक जैसे राज्यों में जहां आईटी और टेक इंडस्ट्री ज्यादा संख्या में मौजूद है, उनसे पार्टनरशिप कर के ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की जाए, जिससे कि टेक इंडस्ट्री यानि आईटी इंडस्ट्री बिहार को भी कर्नाटक के ही समकक्ष समझा जाए।

Get Corona update here

 सुमंत परिमल ने कहा कि बिहार और कर्नाटक के बीच एक पुराना रिश्ता है।वर्षों से बिहार के छात्र और युवा कर्नाटक के विभिन्न शहरों में जैसे कि बेंगलुरु और मैसूर में पढ़ाई और नौकरी करने जाया करते हैं। संयोग यह है कि दोनों राज्यों में फिलहाल एक ही संगठन की सरकार है। उन्होंने  बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को इस तरह के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.