एसबीएफ और ब्रीज इन्डिया द्वारा लंदन में प्रायोजित " आइडियाज फॉर इन्डिया कॉन्फ्रेंस " को सम्बोधित करते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ...
देश-विदेश

लंदन में आइडियाज फॉर इन्डिया कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया तेजस्वी प्रसाद यादव ने

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 

पटना, संवाददाता। एसबीएफ और ब्रीज इन्डिया द्वारा लंदन में प्रायोजित ” आइडियाज फॉर इन्डिया कॉन्फ्रेंस ” को सम्बोधित करते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हमें संविधान में निहित मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में और अधिक सख्ती से काम करने की आवश्यकता है।

 इस अवसर पर राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोकतंत्र, विपक्ष और भारत के भविष्य पर अन्य वरिष्ठ राजनेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान भी किया। इसके साथ साथ तेजस्वी यादव ने अनिवासी और प्रवासी भारतीयों के साथ आने वाले वर्षों में भारत के भविष्य पर चर्चा की।

Read also- आईएएस रणजीत सहित बीपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच हो: पप्पू यादव

आइडियाज फॉर इन्डिया कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और राजद प्रवक्ता मनोज झा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य वरिष्ठ राजनेताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Get Corona update here

 राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नेता प्रतिपक्ष आगामी 22 मई को विश्व प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी में कैम्ब्रिज साउथ एशिया फोरम के तत्वावधान में आयोजित ” भारत में विपक्ष की राजनीति का भविष्य ” विषय पर आयोजित परिचर्चा को भी सम्बोधित करेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.