- योग प्राचीन भारतीय परंपरा का अमूल्य उपहार, योग करने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन :राजीव रंजन प्रसाद
नयी दिल्ली/पटना, संवाददाता।ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) विश्व योग दिवस 21 जून के अवसर पर वर्चुअल Yoga सत्र का आयोजन करने जा रहा है।
चिर काल से Yoga का महात्म सभी की ज्ञात है परंतु वैश्विक कोरोना महामारी संकट के समय योग का महत्व और भी बढ़ गया है। Yoga के महत्व एवं इसकी उपयोगिता को देखते हुए देश ही नहीं विदेशों में भी लोग इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं।(जीकेसी) विश्व योग दिवस 21 जून के अवसर पर वर्चुअल योग सत्र का आयोजन करने जा रहा है।
Read Also: मलेशिया में Miss Asia Global में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी तान्या सिन्हा
जीकेसी Yoga और खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के सौजन्य से योग के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा की वृद्धि के साथ साथ मानसिक शांति के लिए वर्चुअल योग सत्र का आयोजन संध्या सात बजे से आठ बजे तक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जीकेसी खेल,योगा और फिटनेस प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव स्मिता ब्रह्मचारी इस सत्र को संबोधित करेंगी।
जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि Yoga प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है।जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए योगा सबसे अच्छा माध्यम है।योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना और ऊर्जा के स्तर पर काम करता है। योग करने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर की जा सकती है।
Yoga गुरु स्मिता ब्रह्मचारी ने कहा कि न ही कश्चित् विजानाति किं कस्य श्वो भविष्ति। अतः श्वः करणीयानि कुर्यादद्यैव बुद्धिमान्॥*कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता है इसलिए कल के करने योग्य कार्य को आज कर लेने वाला ही बुद्धिमान है ।क्या आप तनाव महसूस कर रहे हैं? क्या चिंता और तनाव आपको रात में जगाए रखते हैं? क्या वर्क फॉर होम, होम स्कूलिंग आपके मानसिक पीड़ा के कारण है? क्या आप अपने आप से फिर से जुड़ने के लिए तरस रहे हैं? तो ये योगा सत्र आपके लिए एक जवाब है! उन्होंने कहा कि योग अभ्यास (साधना) का उद्देश्य सभी प्रकार के कष्टों को दूर करना है जो समग्र स्वास्थ्य, खुशी और सदभाव के साथ जीवन के हर क्षेत्र में स्वतंत्रता की भावना पैदा करते हैं। योग के माध्यमसे शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है।