टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को मिला कदम का समर्थन। सामाजिक संगठन कदम ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न ...
देश-विदेश

टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा का किया कदम ने समर्थन

पटना, संवाददाता। टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को मिला कदम का समर्थन। सामाजिक संगठन कदम ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा की है। कदम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद शिफ़ू ने कहा कि यह पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है कि ममता बनर्जी ने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा उपचुनाव के लिए आसनसोल से अपना प्रत्याशी बनाया है। कदम की पूरी टीम बिहार बाबू के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है। उनको जीत दिलाने के लिए कदम जी तोड़ मेहनत करेगी और हर संभव प्रयास करेगी।

Read also तानाशाही ताकतों को परास्त करें और जेपी के सपनों का भारत बनाएं: ज्ञानेन्द्र रावत

 उन्होंने कहा कि कदम बिहार की टीम मतदाताओं के मध्य जाकर उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए सघन अभियान चलाएगी।  कदम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई. राजेंद्र कुमार ने बताया कि कदम बिहार की टीम ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में अपना समर्थन जताया एवं मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से प्रत्याशी बनाकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है। बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व में भी लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं एवं मंत्री भी रह चुके हैं।

Get Corona update here

 कदम के युवा शाखा के राजेश सिन्हा ने बताया कि कदम बंगाल की पूरी टीम भी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ है। बंगाल कदम की टीम की ओर से सीबी सिन्हा एवं रंजीत कर्ण ने भी अपनी पूरी ताकत लगाने का आश्वासन दिया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.