UPSC Result आया और बिहार फिर से देश में टॉपर बन गया। यूपीएससी रिजल्ट के टॉप टेन रैंक में बिहार से तीन अभ्यर्थी हैंं। बिहार के लिए खुशी ी ..
देश-विदेश

UPSC Result : बिहार फिर से बना देश में नम्बर 1, इशिता और गरिमा का कमाल

पटना, संवाददाता। UPSC Result आया और बिहार फिर से देश में टॉपर बन गया। यूपीएससी रिजल्ट के टॉप टेन रैंक में बिहार से तीन अभ्यर्थी हैंं। बिहार के लिए खुशी की बात है कि पहला और दूसरा दोनों ही स्थान बिहार के अभ्यर्थियों को मिला है। इसके साथ दसवां स्थान भी बिहार के छात्र ने ही हासिल किया है। मतलब टॉप10 में बिहार के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। यह बिहार के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

पटना की इशिता किशोर को पहला, बक्सर की गरिमा लोहिया को दूसरा और मुजफ्फरपुर और पटना से जुड़े राहुल श्रीवास्तव को 10वां स्थान हासिल किया है। इसी के साथ इशिता किशोर यूपीएससी में टॉप करने वाली बिहार की पहली लड़की बन गई हैं। इसके पहले बिहार से 7 पुरुष अभ्यर्थी UPSC Topper रह चुके हैं।

Read also- BPSC-Success story :शादीशुदा जिंदगी कैरियर के लिए बाधक नहीं, संकल्प जरूरी:संगीता

बिहार से पहला यूपीएसी टॉपर 1960 में जगन्नाथन मुरली के रूप में मिला था। फिर 1966पूर्णिया के आभाष चटर्जी टॉपर बने। इसके बाद 1987 में आमिर सुबहानी टॉपर बने।आमिर सुबहानी फिलहाल बिहार के मुख्यसचिव भी हैं। अगले साल 1988 में से बिहार ने टॉपर बनने के अपने इतिहास कु फिर से दुहरा दिया। इस साल बिहार के प्रशांत कुमार यूपीएसी टॉपर बने। यूपीएसी टॉपर की लिस्ट में वर्ष 1997 में सुनिल कुमार वर्णवाल का नाम भी जुड़ गया। फिर 2001आलोक रंजन झा को बिहार टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ। 2020 में फिर से बिहार के ही शुभम कुमार ने टॉपर बनने का इतिहास दुहराया। …और अब इसबार बिहार की इशिता किशोर और गरिमा लोहिया ने टॉप रैंकिंग में पहला और दूसरा स्थान लाकर UPSC Result में दोहरा इतिहास रच दिया है।