हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य बने विनय कुमार। रांची.एक संवाददाता। केंद्र सरकार ने बिहार तथा झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी यूनीवार्ता, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के रांची स्थित विशेष संवाददाता विनय कुमार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है।
इस समिति के अध्यक्ष केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव कर्मा जिंपा भुटिया द्वारा जारी संकल्प के अनुसार मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस समिति में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह पदेन अध्यक्ष हैं। जबकि दोनों केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री समिति के उपाध्यक्ष हैं। इस समिति में लोकसभा और राज्यसभा के कई सदस्यों के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सचिव स्तर के अधिकारी भी बतौर सदस्य शामिल हैं।
वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार इस समिति में ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नामित होने वाले बिहार और झारखंड के एकमात्र सदस्य हैं। गौरतलब है कि करीब साढे तीन दशक से बिहार और झारखंड में कई दैनिक समाचार पत्रों के अलावा अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी यूनीवार्ता, यूएनआई, हिंदुस्थान समाचार के ब्यूरो प्रमुख व विशेष संवाददाता के रूप में कार्य कर चुके श्री कुमार इसके पूर्व भी केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के विभिन्न समितियों के सदस्य के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन्होंने सूरीनाम में आयोजित सातवें विश्व हिंदी सम्मेलन को भी एक पत्रकार के रूप में कवर किया था। इसके अलावा ये कई हिंदी संगठनों से जुड़े रहने के साथ-साथ हिंदी की प्रगति और बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं। इससे पहले श्री कुमार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का भी सदस्य बनाया गया था ।
Read also- लालू परिवार ने बिहार की जनता को बरगलाया – मनोज शर्मा
श्री कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदी सलाहकार समिति संविधान के राजभाषा संबंधी प्रावधानों, राजभाषा अधिनियम, नियमों के उपबंधों, केंद्रीय हिंदी समिति के निर्णयों, गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन तथा मंत्रालय के कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के मामले में समुचित सलाह देने का उनका प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रालय तथा उपक्रमों में हिंदी के प्रयोग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए भी वे प्रयास करेंगे।
सरकारी कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के सशक्त पक्षधर श्री कुमार ने कहा कि सरकारी तथा न्यायिक कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग से राष्ट्र मजबूत होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी सहज,सरल तथा सबसे आसान भाषा है। विनय कुमार बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड के खैरा के रहने वाले हैं।