नई दिल्ली,संवाददाता। Shimla में काम करने वाले बिहार के श्रमिकों को पारिश्रमिक का भुगतान करा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निदेश पर बिहार भवन द्वारा कार्रवाई की गयी,जिससे मधेपुरा जिला के रहने वाले 8 मजदूरों को ₹182950 का भुगतान हो गया है।
विदित हो कि मधेपुरा जिला के निवासी बच्चन सिंह एवं अन्य ने हिमाचल प्रदेश के Shimla जिले के एक व्यक्ति के बिल्डिंग में काम करने के बावजूद भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था। इस बाबत श्रमिकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र द्वारा मदद की गुहार लगाई थी।
Read Also: जुलाई से INDIA करेगा रूस की स्पूतनिक-वी का उत्पादन
मुख्यमंत्री के निर्देश एवं बिहार सरकार के अधिकारियों के त्वरित एवं सक्रिय प्रयास से श्रमिकों को राशि का भुगतान हो गया। श्रमिकों ने Shimla के ग्राम पंचायत हिमरी के उप प्रधान के समक्ष नगद प्राप्त किया। उन लोगों ने मुख्यमंत्री सहित बिहार सरकार के समस्त अधिकारियों की सक्रियता एवं संवेदनशीलता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है एवं उनकी सहायता के लिए संपूर्ण तंत्र अहर्निश सक्रिय है। साथ ही नितीश कुमार ने यह भी कहा है कि वह मजदूरों के लिए हर संभव सहायता करेगें। महामारी के इस दौर में हम सब को मिल कर एक दूसरे कि सहायता करनी चाहिए तब ही हम इस महामारी को दूर भगा पाएंगे।