आदित्यनाथ योगी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। योगी आदित्यनाथ ने आज फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही केशव प्रस...
देश-विदेश

योगी का शपथ ग्रहण समारोह: शुरू हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी

लखनऊ। आदित्यनाथ योगी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। योगी आदित्यनाथ ने आज फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए गए। इसके पहले योगी को गुरुवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, योगी की तारीफ करते हुए कहा कि जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया है, हमने तो बस आज नेता चुना है।

योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में सूर्य प्रताप शाही,सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह,धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी,अनिल राजभर, जितिन प्रसाद,राकेश सचान,अरविंद कुमार शर्मा,योगेन्द्र उपाधयाय, आशीष पटेल और संजय निषाद शपथ ली

Read also- दिल्ली में 26 मार्च को 27 प्रतिभाओं को मिलेगा महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में  नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु ने शपथ ली जबकि  राज्य मंत्री के रूप में मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम ने शपथ ली।

Get Corona update here

 35 साल में यूपी के लिए यह पहला मौका था जब किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला हो। योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित की गई थी। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.