कम खर्च, बेहतर इलाज का वादा है L-UV Hospital का । 24 घंटे इरजेंसी, एम्बुलेंस, पैथोलैब,मेडिसीन स्टोर, आपरेशन थियेटर, आईसीय़ू, एनआईसीयू, और डायलीसिस की सुविधा आधुनिक मशीनों के साथ .यहां उपलब्ध है। गर्भवती महिलाओं की सर्जरी की जगह नार्मल डिलीवरी अस्पताल की प्राथमिकता।
पटना, मुकेश महान। कम खर्च में बेहतर इलाज की अवधारणा के साथ डा. आदित्य वासु राज पटना के एजी कॉलोनी स्थित मेन रोड के केशरी नगर इलाके में एलयूवी अस्पताल ( L-UV Hospital )चलाते हैं। डा. आदित्य वासु राज खुद एमबीबीएस. एमडी पेडिएट्रीक हैं। वे दिल्ली के हिन्दूराव अस्पताल, डीडीयू असपताल, श्रीगंगा राम अस्पताल सहित एम्स, नई दिल्ली के कंसलटेंट रह चुके हैं। इसके साथ-साथ गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज में एसोसियेट प्रोफेसर भी रहे हैं।
डा. आदित्य वासु राज कहते हैं- जितना बड़ा अस्पताल, उतना ही ज्यादा खर्च मरीजों को वहन करना पड़ता है। खर्च से बेहाल हैं रोगी और रोगी के परिजन। पैसे के अभाव में चिकित्सा सुविधा नहीं, और सुविधा के अभाव में इलाज नहीं। कमोवेश ये ही स्थिति है आज। वो कहते हैं इन स्थितियों ने उन्हें तब झकझोर दिया था, जब उनके पिताजी बीमार पड़े थे। ऐसी ही स्थिति मेरे सामने तब भी आई थी, जब मैं बिहार के बाढ़ अस्पताल में कार्यरत था। दो-दो सौ पीड़ित बच्चे मेरे पास इलाज कराने आते थे, लेकेिन सुविधाओं के अभाव में मैं वहां सही ढंग से इलाज नहीं कर पाता था। तब मुझे लगा कि आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित सर्व सुविधा संपन्न एक ऐसा अस्पताल हर शहर में होना चाहिए जो कम से कम पैसों में इलाज की सुविधा मुहैया करा सके। मेरी इसी सोच ने L-UV Hospital (एलयूवी अस्पताल) की निंव रखी। आज यह अस्पताल अत्याआधुनिक चिकित्सा संसाधनों से सपन्न है।

डा. आदित्य वासु राज,( L-UV Hospital) के संचालक।)
डा. आदित्य दावा करते हैं कि यहां कुछ चिकित्सा उपकरण तो विश्व स्तर के हैं। साथ में उनका दावा यह भी है कि जरूरत पड़ने पर फर्स्ट ऐड तो हम फ्री देते हैं। वो कहते हैं एजी कॉलोनी मेन रोड स्थित एलयूवी अस्पताल में 24 घंटे इरजेंसी, एम्बुलेंस, पैथोलैब,मेडिसीन स्टोर, आपरेशन थियेटर, आईसीय़ू, एनआईसीयू, और डायलीसिस की सुविधा आधुनिक मशीनों के साथ .उपलब्ध है। साथ ही साथ अनुभवी, दक्ष, और सेवा भाव से युक्त प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। विशेष आराम की जरूरत के हिसाब से जेनरल वार्ड के साथ साथ प्राइवेट वार्ड की सुविधा भी मरीजों के लिए है। यहां के डाक्टर कहते हैं कि गर्भवती महिलाओं की सर्जरी की जगह हमारा अस्पताल नार्मल डिलीवरी पर जोर देता है।हम इंतजार करते है और तबतक करते हैं जबतक सर्जरी जरूरी नहीं हो जाता है। यही कारण है कि हमारे यहां नार्मल डिलीवरी का औसत सर्जरियन डिलीवरी से ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें –pregnency period या गर्भावस्था में जरूरी होता है देखभाल : डा. सिमी कुमारी
डा. आदित्य कहते हैं कि पटना के एजी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में ये इकलौता अस्पताल है, जो आम लोगों की बजट में खास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता है। खास बात यह है कि अस्पताल L-uv Hospital & Medical Science की एक यूनिट की तरह कार्य करता है।