हैदराबाद एफएसएल में इस ऑडियो क्लिप की हर स्तर पर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जायेगी, जिससे यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाये कि मोबाइल पर रिकॉर्ड की गयी आवाज में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गयी है और दूसरी तरफ से आने वाली आवाज भी लालू प्रसाद की ही है.कोई अन्य व्यक्ति उनकी आवाज में तो मोबाइल पर बात नहीं कर रहा, इस बात की खासतौर से जांच की जायेगी.इस रिपोर्ट के आने के बाद ही निगरानी आगे की पूछताछ करेगा और इस मामले में दर्ज एफआइआर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के फोन रिकॉर्डिंग के ऑडियो की जांच हैदराबाद स्थित एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) में होगी. उनके आवाज की जांच के लिए इस ऑडियो क्लिप को वहां भेज दिया गया है.
एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही निगरानी ब्यूरो इस मामले में आगे की कोई कार्रवाई करेगा. अगर रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाता है कि यह आवाज लालू प्रसाद की ही है, तो इस मामले में आगे की जांच के लिए लालू प्रसाद से आवाज का नमूना भी निगरानी ले सकता है, ताकि मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो सके.