Sushil Kumar Modi
राजनीति

NDA के सात साल में 8 महिलाएं राज्यपाल बनीं, 27 नये मंत्री ओबीसी समुदाय से: Sushil Modi

पटना,संवाददाता।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री Sushil Modi ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सात साल में अब तक सर्वाधिक आठ महिलाएँ राज्यपाल बनायी गईं।

राज्यों में संवैधानिक व्यवस्थाओं की रक्षा का गुरुतर दायित्व महिलाओं के साथ-साथ पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित समाज के लोगों को भी सौंप कर उनका मान बढ़ाना सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।

Read Also: आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से JDU कलमजीवी कार्यालय में खुशी

ये ऐसे वर्ग हैं, जिनको राजभवन का आसन देने में कांग्रेस सरकारें संकुचित नजरिया अपनाती थीं ।

एक अन्य ट्वीट में Sushil Modi ने कहा कि मंत्रिपरिषद विस्तार में भी प्रधानमंत्री ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोगों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया। ओबीसी वर्ग से 27 मंत्री बनाये गए।

Get latest updates on Corona

प्रधानमंत्री ने ज्ञान और तकनीक के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के साथ लंबा अनुभव रखने वाले सांसदों को मंत्री बनाकर गवर्नेंस की गुणवत्ता को नई ऊँचाई दी है।

Sushil Modi ने भरोसा जताते हुए कहा कि यह मंत्रिपरिषद जनता के हर वर्ग की आकांक्षाओं को तेजी से पूरा करेगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.