पटना,संवाददाता।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री Sushil Modi ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सात साल में अब तक सर्वाधिक आठ महिलाएँ राज्यपाल बनायी गईं।
राज्यों में संवैधानिक व्यवस्थाओं की रक्षा का गुरुतर दायित्व महिलाओं के साथ-साथ पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित समाज के लोगों को भी सौंप कर उनका मान बढ़ाना सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।
Read Also: आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से JDU कलमजीवी कार्यालय में खुशी
ये ऐसे वर्ग हैं, जिनको राजभवन का आसन देने में कांग्रेस सरकारें संकुचित नजरिया अपनाती थीं ।
एक अन्य ट्वीट में Sushil Modi ने कहा कि मंत्रिपरिषद विस्तार में भी प्रधानमंत्री ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोगों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया। ओबीसी वर्ग से 27 मंत्री बनाये गए।
प्रधानमंत्री ने ज्ञान और तकनीक के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के साथ लंबा अनुभव रखने वाले सांसदों को मंत्री बनाकर गवर्नेंस की गुणवत्ता को नई ऊँचाई दी है।
Sushil Modi ने भरोसा जताते हुए कहा कि यह मंत्रिपरिषद जनता के हर वर्ग की आकांक्षाओं को तेजी से पूरा करेगा।