AIMIM supremo Asaduddin Owaisi  सीमांचल पहुंच कर वहां का राजनीतिक पारा बढ़ा रहे हैं। वैसे ही, इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह की सद्भावना रैल...
राजनीति

सीमांचल  के दो दिवसीय यात्रा पर AIMIM supremo Asaduddin Owaisi  

2020 के विधानसभा चुनाव में अपनी पहली चुनावी पारी खेलते हुए एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीती थीं। जिसने सभी सियासी पार्टियों को चौंका दिया था। हालांकि इनमें से 4 विधायक पिछले साल राजद में शामिल हो गए थे। इस बार अपनी यात्रा से ओबैसी अगले चुनाव में अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने की जुगत में हैं।

पूर्णिया, संवाददाता। AIMIM supremo Asaduddin Owaisi  सीमांचल पहुंच कर वहां का राजनीतिक पारा बढ़ा रहे हैं। वैसे ही, इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह की सद्भावना रैली, महागठबंधन की महारैली वहां के सियासी समर को हवा दे चुकी है।  एआईएमआईएम प्रमुख असदुदीन ओवैसी एंट्री होने से यह समर और तेज होने की आशंका बढ़ गई है।

   अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के क्रम में पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। औवेसी ने बिना लाग लपेट के सीधा आरोप लगाया कि सीमांचल में हमारे विधायकों को दौलत के दम पर खरीद लिया गया। उन्होंने कहा कि लालू के बेटे ने सीमांचल के चार बेटे को खरीद लिय़ा। ओबैसी ने कहा कि इसके बाबजूद हम सीमांचल और उसके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

 नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए AIMIM supremo Asaduddin Owaisi ने कहा कि बीजेपी को बिहार की धरती पर लगातार नीतीश कुमार मजबूत करते रहे हैं और आज हमें ही बीजेपी की बी टीम बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- 23 अप्रैल को पटना में होगा सबसे बड़ा शैक्षणिक मेला

 उन्होंने अपने भाषण में जनता को खुद से जोड़ने की कोशिश भी की और मन मोहने वाली बातें भी की। मसलन सीमांचल में एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की बेंच बैठाये जाने की मांग उठाते हुए कहा कि हम यहां सीमांचल की विकास करने ही आए हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.