पूर्णिया, संवाददाता। AIMIM supremo Asaduddin Owaisi सीमांचल पहुंच कर वहां का राजनीतिक पारा बढ़ा रहे हैं। वैसे ही, इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह की सद्भावना रैली, महागठबंधन की महारैली वहां के सियासी समर को हवा दे चुकी है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुदीन ओवैसी एंट्री होने से यह समर और तेज होने की आशंका बढ़ गई है।
अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के क्रम में पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। औवेसी ने बिना लाग लपेट के सीधा आरोप लगाया कि सीमांचल में हमारे विधायकों को दौलत के दम पर खरीद लिया गया। उन्होंने कहा कि लालू के बेटे ने सीमांचल के चार बेटे को खरीद लिय़ा। ओबैसी ने कहा कि इसके बाबजूद हम सीमांचल और उसके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए AIMIM supremo Asaduddin Owaisi ने कहा कि बीजेपी को बिहार की धरती पर लगातार नीतीश कुमार मजबूत करते रहे हैं और आज हमें ही बीजेपी की बी टीम बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- 23 अप्रैल को पटना में होगा सबसे बड़ा शैक्षणिक मेला
उन्होंने अपने भाषण में जनता को खुद से जोड़ने की कोशिश भी की और मन मोहने वाली बातें भी की। मसलन सीमांचल में एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की बेंच बैठाये जाने की मांग उठाते हुए कहा कि हम यहां सीमांचल की विकास करने ही आए हैं।