जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने राज्य में कुछ जगहों पर जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कह...
राजनीति

जहरीली शराब कांड के लिये स्थानीय थाना के साथ पंचायत प्रतिनिधि और राजनीतिक दल के नेता भी जिम्मेदार : मनोज मनु

पटना, संवाददाता। जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने राज्य में कुछ जगहों पर जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इतने प्रयास के बाद भी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस गांव में जहरीली शराब का निर्माण हो रहा है, उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के साथ-साथ वहां रह रहे पंचायत प्रतिनिधि और सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Read also- Navratri 2022: 2 अप्रैल से चैत नवरात्रि, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और इसकी पूजन विधि

मनोज मनु ने कहा कि थाना के साथ पंचायत प्रतिनिधि व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को नकली शराब बनने की जानकारी न रहे यह सम्भव नहीं है। सरकार के कानून लागू हों, यह पंचायत प्रतिनिधि और राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का भी दायित्व है। आज जहरीली शराब कांड जिन परिवार वालों के घर का चिराग बुझ गया, इसके लिये उनके घर बाले भी जिम्मेवार हैं। उनकी गलती को दवाते रहना भी इस घटना का प्रमुख कारण है।

Get Corona update here

  श्री मनु ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस दिशा में कठोर कानून बनावे। जबतक कानून कठोर नहीं होगा तब तक इस तरह की घटना घटती रहेगी। आज जिस गांव में भी नकली शराब का निर्माण हो रहा हो, यह बात उस गांव के तमाम लोगों को जरूर पता होगा कि यह कौन बना रहा है। परंतु ये लोग आगे आकर विरोध नही करते है। इसलिए ऐसी घटना बार बार होती रहती है।