स्थानीय केदार भवन में बिहार राज्य एटक की राज्य परिषद को आज ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की महासचिव कामरेड अमरजीत कौर ने संबोधित कि...
राजनीति

बिहार राज्य एटक की राज्य परिषद को अमरजीत कौर ने किया संबोधित

पटना, संवाददाता। स्थानीय केदार भवन में बिहार राज्य एटक की राज्य परिषद को आज ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की महासचिव कामरेड अमरजीत कौर ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य परिषद के सदस्यों को देश की गिरती अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थितियों से अवगत कराया। साथ ही कहा कि इसीका परिणाम है कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि और बेरोजगारी उत्पन्न हुई है।

उन्होंने भाजपा शासन के दौरान बढ़ती आर्थिक असमानता पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उनका कहना था कि आर्थिक असमानता की भयावह स्थिति इस स्तर पर पहुंच गई है कि शीर्ष 1 प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 40.5 प्रतिशत हिस्सा है और निचले स्तर की 50 प्रतिशत आबादी के पास केवल तीन प्रतिशत संपत्ति है। उन्होंने आज कुल कर संग्रह में शीर्ष 10 प्रतिशत अमीरों द्वारा जीएसटी कर का हिस्सा मात्र तीन प्रतिशत है, जबकि नीचे की 50 प्रतिशत आबादी द्वारा भुगतान किये गये अप्रत्यक्ष कर का हिस्सा 65 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि भूख सूचकांक में भारत का स्थान 107से घट कर 108वें स्थान पर चला गया है। अब किसानों के साथ साथ खेतिहर मजदूर भी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। अपराध ब्यूरो के आकलन के अनुसार, पिछले वर्ष, कुल आत्महत्या में 25 प्रतिशत हिस्सा दैनिक मजदूरों का था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक तरफ कारपोरेट घरानों पर कर कम कर रही है, उनके कर्जों को माफ कर रही है और दूसरी तरफ आम आदमी पर अप्रत्यक्ष कर का बोझ लाद रही है।

इसे भी पढ़ें- लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बृक्षों को राखी बांध उनकी सुरक्षा का लिया संकल्प
वर्तमान भावशून्य क्रूर शासन ने विरोध की आवाज को कुचलने के लिए ईडी, सीबीआई, एनएसए, एनआईए, यूए पीए, देशद्रोह अधिनियम जैसे कठोर कानूनों का इस्तेमाल कर रही है। इसकी मंशा है कि श्रमिक संगठनों को निष्प्रभावी बना दिया जाये। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, राष्ट्रीय परिसंपत्तियों और संसाधनों को बेचकर वर्तमान सरकार राष्ट्रीय हितों में लगातार सेंधमारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें – रंग महोत्सव-2023 में मंच पर दिखी कलाकुंज की घरवाली
अमरजीत कौर ने कहा कि समय की मांग है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा की मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी नीतियों को परास्त करने के लिए संघर्षशील आवाम एकजुट हों।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “बिहार राज्य एटक की राज्य परिषद को अमरजीत कौर ने किया संबोधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *