जरुरत मंद लोगों को जाप के तरफ से दी गई रेडिमेसर
Ambulance operators कोरोना मरीजों से मुंहमांगी कीमत वसूल कर रहे हैं, एंबुलेंस के अलावा पीपीई किट के अलग से भी पैसे भी Ambulance operators मरीजों से वसूल रहे हैं । प्रशासन और Ambulance operators की मिलीभगत से इस लूट को अंजाम दिया जा रहा हैं। बिहार सरकार कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था करें। उक्त बाते जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहीं।
Also Read: हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होगी Corona Vaccine,ये होगी कीमत
उन्होंने कहा कि मैं कई कोविड पीड़ित परिवार के लोंगों से मिला । सबकी यहीं शिकायत हैं। कोविड के नाम पर लूट मची हुई हैं। हॉस्पिटल, पैथोलैब और एम्बुलेंस वाले सब मिलकर गरीब लोंगों का खून चूस रहे हैं । बिहार सरकार ने अपने आप को कोरेन टाइन कर जनता को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया हैं।
आज पार्टी कार्यालय में पीड़ित व्यक्तियों को रेडिमेसर दवा दी गई। गोपालगंज जिला अनतर्गत बैकुंठपुर के भीमपुरवा निवासी ओम प्रकाश सिंह जी के बेटे निषित प्रकाश सिंह जी कोरोना पॉजिटिव हैं। जिनका ईलाज पटना के समय हॉस्पिटल में चल रहा है। पार्टी की ओर से रेमेडीसीवीर इंजेक्शन मदद किया गया। वहीं, महेंद्रू निवासी गौरी शंकर सिंह जी के माताजी पुष्पा देवी जी का ईलाज समय हॉस्पिटल, सगुना मोड़ में चल रहा है, उन्हें भी मदद किया गया है।