भारत सरकार में रहे अधिकारी और बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी एपी पाठक अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।...
राजनीति

एपी पाठक अपने समर्थकों के साथ हुए बीजेपी में शामिल

पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। भारत सरकार में रहे अधिकारी और बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी एपी पाठक अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

 पाठक ने बीजेपी की सदस्यता लौरिया की रैली में, गृह मंत्री अमित शाह के उपस्थिति में ग्रहण की। पाठक ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और लोग लगातार उनसे बीजेपी में शामिल होने की अपील कर रहे थे। पाठक के साथ हजारों मुस्लिम और महिलाओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

इसे भी पढ़ें- 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए वापसी मुश्किल: राजीव रंजन प्रसाद

 ऐसा माना जाता है कि पाठक के बीजेपी में आने से बाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव के समीकरण बदल गए हैं। अपने सामाजिक कार्यों के कारण पाठक की छवि लोगों के बीच बहुत अच्छी है। पिछले लगभग एक दशक से पाठक लोगों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर बहुत एक्टिव रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- सामाजिक संस्था खिलखिलाहट ने बांटे स्लम एरिया में होली सामग्री

 लोकसभा चुनाव में लगभग एक वर्ष की देरी है, लेकिन बीजेपी ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए उसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है। सामाजिक और कद्दावर लोगों को सामूहिक सदस्यता दिलाने का यह अभियान उसी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी एपी पाठक को कौन सी जिम्मेदारी सौंपती है और पाठक की राजनीतिक पारी से बीजेपी को कितना फायदा होता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.