Rashtriya Janata Dal
राजनीति

क्या बिहार सरकार कृषि उत्पाद बाजार समिति को पुनर्जीवित करेगी

APMC: राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कनून को वापस लेने के बाद क्या बिहार सरकार ए पी एम सी को पुनर्जीवित करेगी ? ज्ञातव्य है कि सत्ता में आने के बाद 2006 नीतीश जी ने ए पी एम सी को समाप्त कर दिया था ।
Read Also: छापेमारी में करीब 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

राजद प्रवक्ता ने कह कि केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून (APMC) को वापस लेने पर मुख्यमंत्री जी द्वारा चुप्पी साध ली गई है जबकि केन्द्र द्वारा इस बील को लाये जाने के समय उन्होंने इस बील का समर्थन करते हुए गर्व के साथ कहा था कि उन्होंने तो 2006 में हीं ए पी एम सी को समाप्त कर दिया था । अब जब केन्द्र सरकार इस कानून को वापस ले लिया है तो सरकार को भी स्पष्ट करना चाहिए कि अब वह क्या करेगी ?

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.