पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। आसा पार्टी भले ही नई है लेकिन कार्यकर्ता और नेता अनुभवी हैं। हम सब किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से पहले भी जुड़ कर काम करते रहे हैं। इसलिए हम सबने अपनी सक्रियता बढ़ाकर इस नई पार्टी को जमीनी स्तर पर स्थापित करने की पहल शुरू कर दी है। ये बातें आसा पार्टी के कलमजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रभात चन्द्रा ने प्रकोष्ठ कार्यालय में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी सदस्यों को सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और जिला तथा प्रखंड स्तर तक पार्टी को विस्तार देने को कहा गया है। डॉ प्रभात चन्द्रा ने कहा कि आसा पार्टी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक नया विकल्प बनाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को तन- मन-धन से एक जुट होकर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हम सब की आवाज पार्टी (आसा पार्टी)की सदस्यता अभी तक ग्रहण नहीं की है, वे सभी शीघ्र ही सदस्यता ग्रहण कर लें और अपना सदस्यता प्रमाण पत्र को प्रकोष्ठ के ग्रुप में डालें, ताकि प्रकोष्ठ को विस्तारित करने में सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असुविधा होने पर सीधे प्रकोष्ठ अध्यक्ष से संपर्क किया जा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें पटना के गोनपुरा गांव में मातृ उद्बोधन आध्यात्मिक केन्द्र ने किया कंबल वितरित
बैठक में ब्रजभूषण लाल कर्ण,चेतन थिरानी, शैलेश कुमार, अनुराग समरूप, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, डॉ सीएन प्रसाद, चौधरी निरंजन प्रसाद, चौधरी निरंजन प्रसाद, विजय श्रीवास्तव, रोहित सिन्हा, अश्विनी सिन्हा, शैलेश कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार, अमरेश दास, सुश्री रूपश दास, सुरेन्द्र कुमार रंजन, रोहितेश सिन्हा, (सभी पटना से), दीपक कुमार सिन्हा (दरभंगा), डॉ. आरके गुप्ता (मोतिहारी), अजय कुमार वर्मा (बेगूसराय), डॉ पंकज कुमार और डॉ प्रदीप कुमार (मुजफ्फरपुर), सुश्री सुषमा सिन्हा (नवादा), रजनीश श्रीवास्तव (भोजपुर) शामिल थे।
One Reply to “आसा पार्टी भले ही नई है लेकिन कार्यकर्ता और नेता अनुभवी हैंः डॉ प्रभात चन्द्रा”