Ashwini Choubey
राजनीति

केंद्रीय मंत्री 5 दिनों के बिहार दौरे पर

Ashwini Choubey पटना, भागलपुर व बक्सर में विकास से संबंधित विभिन्न बैठक करेंगे

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री Ashwini Choubey 5 दिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार 16 अगस्त को देर रात पटना पहुंचेंगे। इस दौरान अश्विनी चौबे पटना भागलपुर और बक्सर में विकास से संबंधित विभिन्न बैठकों एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मंगलवार 17 अगस्त को पटना स्थित राजकीय अतिथिशाला (स्टेट गेस्ट हाउस) में अपराह्न 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चौसा पावर प्लांट, नव स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग और बक्सर जिला अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज से संबंधित मुद्दों पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार, रेलवे, एसजेवीएनएल और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेलवे, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, दानापुर, मुख्य अभियंता (निर्माण) पूर्व मध्य रेलवे, एसजेवीएनएल के सीएमडी, RITES के सीएमडी और STPL के सीईओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक राजकीय अतिथि शाला में प्रेस वार्ता का आयोजन होगा जिसमें Ashwini Choubey कर्मियों से बातचीत करेंगे।

दोपहर 2:00 से 3:30 बजे तक केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के मामले पर बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, विभागीय सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

शाम 4:00 से 5:30 तक बिहार राज्य से संबंधित वन एवं पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री Ashwini Choubey बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू, विभागीय सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के वरीय पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय कार्यालय रांची के उपनिदेशक भाग लेंगे। श्री चौबे इसके बाद देर रात भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बुधवार 18 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भागलपुर में निर्माणाधीन एसएसबी में अधिकारियों के साथ निर्माण की समीक्षा बैठक करेंगे। उक्त बैठक में प्राचार्य, चिकित्सा अधीक्षक, सीपीडब्ल्यूडी और हाइट्स के वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वे भागलपुर में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

गुरुवार 19 अगस्त को एनटीपीसी, कहलगांव, भागलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फ्लाईऐश के प्रबंधन, लोक कल्याण की योजनाएं और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर बैठक करेंगे तथा एनटीपीसी का भ्रमण करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी भागलपुर जिला विकास आयुक्त भागलपुर निदेशक एनटीपीसी उनके साथ रहेंगे। इसके उपरांत वे पीरपैंती, भागलपुर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

20 और 21 अगस्त को अश्विनी चौबे बक्सर पहुंचेंगे जहां बाढ़ से संबंधित स्थिति का जायजा लेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.