Ashwini Choubey
राजनीति

18 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्णय का Ashwini Choubey ने किया स्वागत

पटना,संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री Ashwini Choubey ने आगामी 1 मई से 18 वर्ष से उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के नरेंद्र मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

प्रेस को जारी बयान में Ashwini Choubey ने बताया कि ये निर्णय पूरे भारतवर्ष को कॉरोना के कहर से बचाने में निर्णायक साबित होगा। प्रधानमन्त्री मोदी ने आज ही देशभर के प्रमुख डाक्टरों से बात की। इसके बाद Ashwini Choubey ने इस संबंध में एक उच्च स्तरीय मीटिंग में यह फैसला लिया। इस निर्णय में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मोदी सरकार के संकल्प और प्रतिबद्धता की झलक मिलती है। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए देशहित और जनहित में अनवरत कार्यरत्त है।अब मुज़फ़्फ़रपुर में ही होगी टूटे जबड़े की सर्जरी (Jaw Operation)

Ashwini Choubey ने कहा कि मै सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि सरकार के इस निर्णय का साथ देते हुए अधिकाधिक टीकाकरण करवाएं और दूसरो को प्रेरित करें ताकि हम सब मिलकर कारोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई जीत सकें।

आपको बता संक्रमण से बिगड़ते हालात के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को टीकाकरण को लेकर बड़ी घोषणा की है. इसके तहत सरकार 1 मई से देश में कोरोना वैक्‍सीन टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है. इसमें 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड 19 वैक्‍सीन लगवाने के पात्र होंगे. केंद्र सरकार का यह फैसला दवा कंपनियों और टॉप डॉक्‍टर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को हुई बैठक के बाद आया है

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.