पंच-परमेश्वर का होगा विशाल धरना प्रदर्शन। सूबे के ग्रामकचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधियों की वर्षों-वर्ष से की जा रही बिहार शासन प्रशासन ...
राजनीति

पंच सरपंच संघ को कमजोर बनाने की हो रही है कोशिश : आमोद निराला

पंच सरपंच संघ : पटना. संवाददाता। स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद् चुनाव में पंच सरपंच को मतदाता बनाए जाने के सुगबुगाहट के साथ ही सत्ताधारी सहित विपक्षी दल के विधायकों, मंत्री और नेताओं ने साज़िश के तहत झूठा और लुभाने वादा कर ठगने में लग गए हैं। ये बातें पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि मुझे भी इस तरह के कई ऑफर और प्रस्ताव मिले हैं, जिन्हें मैं सिरे से खारिज करता रहता हूं। वर्ष 2006 से अब तक राज्य की सत्ताधारी दल या प्रतिपक्ष शासन प्रशासन सभी ने ग्रामकचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधियों को घोर उपेक्षा की है। इनको लगातार ठगा जाता रहा और हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है।

 श्री निराला ने कहा कि हमारे दर्जन भर साथियों की निर्मम हत्या हो गई। सैकड़ों साथी झूठे मुकदमों में जेल भेजे गए। ग्रामकचहरी प्रतिनिधियों के हित में अब तक विधान सभा, विधान परिषद्, लोकसभा या राज्यसभा में किसी ने आवाज नहीं उठाई। साधन, सुविधा और सहयोग के आभाव में हमारे प्रतिनिधि तंग- तवाह और परेशान रहे हैं। हमारी आधी आबादी मां बहनों की है। राज्य के लगभग 75% आबादी का प्रतिनिधित्व हमारे पंच परमेश्वर करते हैं। प्रतिवर्ष लाखों मुकदमा समाप्त करते-कराते हैं। हद ये है कि साल के 365 दिन, 24 घंटा जनता की सेवा करने वालों को सुविधा, सुरक्षा, सहयोग के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया है।

 निराला ने कहा कि संघ की बढ़ती लोकप्रियता और चट्टानी एकता से घबराकर अब राजनेताओं ने नया हथकंडा अपनाया हैं। हमारे ही कुछ एक साथियों को दलगत राजनीति का प्रलोभन देकर संघ-संगठन को तोड़ने का अथक प्रयास कर रहे हैं। विधायक और मंत्री राज्यस्तरीय नेता जिला और प्रखंडों में जाकर अपने चहेते को संघ-संगठन का स्वघोषित पदाधिकारी बना रहे हैं। ताकि संघ को कमजोर कर अपना स्वार्थ साध सकें।

Read also- Nature of mercury : जानें कहीं आपकी कुंडली में बुध खराब तो नहीं हैं !

 आमोद कुमार निराला ने कहा कि ग्राम कचहरी प्रतिनिधि किसी पार्टी, दल या नेता के गुलाम या पिछलग्गू नहीं हैं। हमारे साथी  किसी के टिकट पर या किसी की कृपा से चुनाव नहीं जीतते। हां जो ग्रामकचहरी और पंच सरपंच उपसरपंच हित में काम करेंगे उन्हें जाति, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर हम सम्मान करेंगे।

Get Corona update here

उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ पुनः राज्य और केंद्र सरकार से मांग करती है कि अविलंब सुबे के ग्राम कचहरी सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सर्व सुविधा संपन्न बनाया जाए अन्यथा संघ लोकतांत्रिक पद्धति से चरणबद्ध संघर्ष करने को वाध्य होगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.