बिहार बीजेपी : लोकसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर बिहार बीजेपी...
राजनीति

बिहार बीजेपी : नए 45 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा

बिहार बीजेपी : पटना, संवाददाता। लोकसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर बिहार बीजेपी की तरफ से प्रदेश के सभी 45 सांगठनिक जिलों के लिए नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।

 माना जा रहा है कि यह फेरबदल पार्टी में चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के मनमुटाव को दूर करने के मकसद से किया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की लिस्ट लगभग 2 महीने पहले ही तैयार कर ली गई थी, लेकिन इसे इसी कारण से रोक लिया गया था होली की अगले दिन सुबह हिन्दी के नए साल में इस लिस्ट को जारी करना था। इस नए लिस्ट को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने होली के अगले दिन इस लिस्ट को जारी की है।

इसे भी पढ़ें – सुशील मोदी ने कहा- रूकेगा नहीं जदयू में विद्रोह

 लोकसभा चुनाव में पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी इन 45 जिलाध्यक्षों पर है। जारी लिस्ट के अनुसार पटना ग्रामीण की जिम्मेदारी धर्मेंद्र कुमार को दी गई है। उसी तरह बाढ़ से अरुण कुमार, गया से प्रेम प्रकाश चिंटू, भागलपुर से संतोष सहा, को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब  देखना है कि इस नये फेर बदल से पार्टी को कितना लाभ मिल पाता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.