मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा के भोज हुआ आयोजित।शरद यादव की प्रतिमा लगाने की मांग की जाप ने।पटना, संवाददाता जन अधिकार पार्टी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर नंद नगर में दही चूड़ा भोज का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि इस बार का भोज हम अपने अभिभावक नेता आदरणीय शरद यादव के याद में कर रहे है।
पप्पू यादव ने कहा कि मंडल मसीहा शरद यादव देश के अंतिम व्यक्ति की आवाज थे। चौधरी चरण सिंह, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया और जयप्रकाश नारायण के साथ काम किया। उन्होंने कभी जात पात नहीं किया। वे गरीबों के लिए जीना जानते थे. इस कारण हमने हजारों गरीबों के बीच संक्रांति भोज कराने का निर्णय लिया है। सभी कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखकर मंडल मसीहा शरद यादव को श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़ें- आयुष की मौत का ममालाः डॉ. संतोष कुमार के समर्थन में आया इंडियन साइकिएट्रिक सोसाइटी
इस दौरान जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि शरद यादव की विरासत को आगे बढाने के लिए उनकी एक आदमकद प्रतिमा पटना में लगाई जाए। देश के गरीब ही देश का निर्माता हैं। शरद जी की सच्ची श्रद्धांजलि है गरीबों के लिए जीना।
संक्रांति भोज में चूड़ा, दही, दूध, गुड़, तिलकुट के साथ लजीज मसालेदार आलू गोभी और मटर की मिक्स सब्जी का लुफ्त उठाया हजारों लोगों ने। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू, पूर्व विधायक भाई दिनेश, पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव,आदि मेहता सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।