पटना, संवाददाता। बिहार पंच सरपंच संघ ने अपने ग्यारह सूत्री मांग को लेकर संघ ने आज पटना के गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही अपने 11सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सरकार को दिया।
संघ के मांग पत्र में निम्न मागों का उल्लेख किया गया है।
-1. माननीय सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरियों में अविलंब पुलिस चौकीदार एवं प्रभारी की स्थाई नियुक्ति कर हथकड़ी सहित सर्व सुविधा संपन्न बनाए। 2. सभी सरपंच, उप सरपंच, पंच जनों को जनसंख्या के आधार पर वेतन, भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित वर्ष 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान किया जाए साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले को अन्य प्रतिनिधियों की तरह सभी स्तर पर सम्मानित कराया जाए।
3. सभी ग्राम कचहरी में चौकीदार, ग्राम कचहरी प्रहरी, आदेशपाल, भू मापक, अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति कराई जाए।
4. स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद एमएलसी चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच उपसरपंच एवं पंच गणों को भी मतदाता बनाया जाए।
5. वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मियों का बकाया मानदेय विशेष नियत एवं यात्रा भत्ता, भवन किराया, पंचम राज्य वित्त आयोग अनुसूचित फर्नीचर मद की राशि आदि को प्रखंड वार जांच करा कर अविलंब भुगतान कराया जाए।
6. रिक्त ग्राम कचहरियों में अविलंब सचिव एवं न्याय मित्रों तथा प्रहरी की नियुक्ति पूर्व नियोजन के आधार पर कराई जाए तथा स्थान तरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
7. ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 का शत प्रतिशत अनुपालन हो तथा धारा 90 से 122 का अनुपालन एवं पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप बंद कराने तथा माननीय न्यायालय का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित कराया जाए।
8. ग्राम कचहरी न्याय पीठ को वार्ड /पंचायत स्तर के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवं एनओसी निर्गत करने का अधिकार दिया जाए।
इसे भी पढ़ें –बोर्ड परीक्षार्थी छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी सह गजल संध्या
9. नित्य हो रहे ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की हत्या, मारपीट पर अंकुश लगाते हुए स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिया जाए तथा सभी झूठे मुकदमे वापस हो।
इसे भी पढ़ें- मनेर ईंट भट्ठे की दीवार के नीचे दवे मजदूरों को 15 लाख मुआवजा मिलेः ग़ज़नफ़र नवाब
10. ग्राम कचहरी सरपंच, उप सरपंच एवं पंचगणों की मांग पर सुरक्षा प्रदान हो तथा इच्छुक प्रतिनिधियों को आग्नेय शास्त्र का लाइसेंस प्रदान कराया जाए।
इसे भी पढ़ें- श्रीराम को सत्य इन्दिरा फाउंडेशन ने दिया अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मान
11. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ को सरकारी मान्यता प्रदान कर प्रखंड/ जिला/ राज्य स्तर पर अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग सुनिश्चित कराई जाए।