राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी को मोबाइल पर धमकी देने और अभद्र भाषा का व्यवहार करने ...
राजनीति

भाजपा अध्यक्ष के बयानों से विपक्ष के आरोपों की हुई पुष्टि : चित्तरंजन गगन

पटना,संवाददाता। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि शराबबंदी के सम्बन्ध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अपने  बयान से न केवल विपक्ष के आरोपों की ही पुष्टि की है, बल्की राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

           चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से यह साबित होता है कि शराबबंदी पर सरकार के अन्दर खुद मतभेद है। संजय जायसवाल द्वारा शराब के अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता स्वीकार कर प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

Read also-संघ के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश गर्ग के निधन पर अश्विनी चौबे हुए भाव विह्वल

आज पुनः समस्तीपुर में शराब की वजह से चार लोगों की मौत से यह साबित हो गया है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर जा चुकी है। इसके लिए सरकार खुद जिम्मेवार है। शुरू से ही ऐसी घटनाओं के लिए छोटे कर्मियों को बली का बकरा बनाया जाता रहा है और घोषणा के अनुरूप एक भी डीएम और एसपी और बड़े ओहदेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। स्थिती तो यह है कि इन घटनाओं का उद्भेदन करने वाले पत्रकारों को भी झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.