पटना,संवाददाता। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि शराबबंदी के सम्बन्ध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अपने बयान से न केवल विपक्ष के आरोपों की ही पुष्टि की है, बल्की राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से यह साबित होता है कि शराबबंदी पर सरकार के अन्दर खुद मतभेद है। संजय जायसवाल द्वारा शराब के अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता स्वीकार कर प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
Read also-संघ के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश गर्ग के निधन पर अश्विनी चौबे हुए भाव विह्वल
आज पुनः समस्तीपुर में शराब की वजह से चार लोगों की मौत से यह साबित हो गया है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर जा चुकी है। इसके लिए सरकार खुद जिम्मेवार है। शुरू से ही ऐसी घटनाओं के लिए छोटे कर्मियों को बली का बकरा बनाया जाता रहा है और घोषणा के अनुरूप एक भी डीएम और एसपी और बड़े ओहदेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। स्थिती तो यह है कि इन घटनाओं का उद्भेदन करने वाले पत्रकारों को भी झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है।