केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

जहरीली शराब से दुर्भाग्यपूर्ण मौतों पर भाजपा की नाटकबाजीः राजद

पटना, संवाददाता। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जहरीली शराब से दुर्भाग्यपूर्ण मौतों पर भाजपा द्वारा नाटकबाजी करने का आरोप लगाया है।  राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत की अधिकांश घटनाएं उस समयावधि में घटित हुई हैं जब भाजपा सरकार में शामिल थी। उस समय भाजपा नेताओं ने किसी प्रभावित परिवार से मिलने की जरूरत नहीं समझी और न पीड़ित परिवार के लिए किसी प्रकार के मदद की बात की।

 उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से दुर्भाग्यपूर्ण मौतों पर आज संवेदना के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपा नेताओं की क्या सरकार में रहते समय संवेदना मर चुकी थी। सुशील मोदी जी क्या अपने उस बयान को भूल गए जब उन्होंने कहा था कि जिन राज्यों में शराबबंदी लागू नहीं है वहां जहरीले शराब पीकर मरने वालों की संख्या बिहार से ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें-आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट एवं भाषा-विज्ञानी कमलेश कमल टाइकून इंटरनेशनल की सूची में

  राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा शराबबंदी लागू नहीं रहने के बावजूद जहरीले शराब पीने से मरने वालों की संख्या बिहार के वनिस्पत कई गुना ज्यादा है। जिस गुजरात में उसके गठन काल 1960 से हीं शराबबंदी लागू है वहां इसी वर्ष जुलाई और नवम्बर में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में मौतें हुई है। उन राज्यों पर चुप्पी लगाने वाले भाजपा नेताओं द्वारा बिहार में ज्यादा सक्रियता उनकी सत्ता से बाहर होने की बौखलाहट के साथ ही उनके घटिया राजनीति को प्रदर्शित करता है।  राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार काफी गंभीर है और जो भी दोषी होगा उसे किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.