एक दिवसीय धरना में बोले अनिल कुमार -सामंतवादी और मनुवादी अपराधियों की हो गिरफ्तारी, मिले स्पीडी ट्रायल से सजा।
पटना,संवाददाता। बसपा का धरना , गरजे अनिल कुमार। गढ़ा नया नारा- वोट हमारा राज हमारा। बिहार में बढ़ते अपराध, हत्या, बलात्कार, छेड़खानी एवं गरीबों की झोपड़ियां उखाड़ने, निजीकरण एवं प्रशासनिक विफलता के खिलाफ़ बहुजन समाज पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया। यह धरना प्रदर्शन बहुजन समाज पार्टी द्वारा अड़तीसों जिला मुख्यालय पर आयोजित था।की गर्दनीबाग में पार्टी की पटना जिला इकाई द्वारा धरना आयोजित था।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार की मनुवादी व सामंतवादी सरकार और प्रशासन ने दलित, शोषित, पीड़ित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार पर संवेदनहीन है। हर दिन बिहार में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसपर सरकार और प्रशासन मौन है। अपराधियों के सामने वह नतमस्तक है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया और कहा कि अब “वोट हमारा और राज भी हमारा को चरितार्थ करते हुए हम सब को यह लक्ष्य बना लेना है।
मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प
अनिल कुमार ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज की बेटी और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिन रात मेहनत करके बिहार से दर्जनों सांसद बहन जी की झोली में दें। तभी हम दलित, शोषित, पीड़ित,पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज के लोगों को न्याय मिलेगा, तभी बाबा साहब के द्वारा दिया गया संवैधानिक अधिकार बचेगा और तभी मान्यवर कांशीराम जी का अधूरा सपना पूरा होगा।
इसे भी पढ़ें- नई दिल्ली में 24-25 अगस्त को आयोजित होगा “ श्रीअन्न सम्मेलन ”
दलितों की हत्या
इससे पहले उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के खबरा में नाबालिग आकाश कुमार पासवान की हत्या, मुजफ्फरपुर के देवरिया अन्तर्गत मोहम्मदपुर गांव में पुलिसिया जुल्म में शराफ़त की हत्या हो जाती है, साहेबगंज के परसौनी दूबे ग्राम में दलित समाज के शिवनाथ राम जी की हत्या पानी पीने के कारण हो जाती है, बंधुआ मजदूर नहीं बनने के कारण सोनपुर के सैदपुर में पिछड़े समाज के भाई राजा पटेल की हत्या हो जाती है, मोतीपुर थानांतर्गत रौशन कुमार ओर पवन कुमार की हत्या हो जाती है, कांटी थानांतर्गत कलवारी ग्राम में शोभा देवी एवं कंचन कुमार राम को चाकू मार दिया जाता है, वैशाली जिले में राकेश पासवान की हत्या हो जाती है, नालंदा में मुन्ना पासवान की हत्या हो जाती है।
उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आपको दलित और पिछड़े का हितैषी बतलाकर अपना पीठ खुद थपथपा रही है। अनिल कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सरकार और प्रशासन से यह मांग करती है कि ऐसे सामंतवादी और मनुवादी अपराधियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के द्वारा स्पीडी ट्रायल करवाकर कड़ी से कड़ी सजा मुकर्रर करवाई जाए।
इसे भी पढ़ें- स्वच्छ वातावरण के लिए खिलखिलाहट ने अहमदाबाद में किया वृक्षारोपण
उजाड़ा जा रहा है बहुजनों का घर
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ दलित और पिछड़े समाज के भाइयों की हत्याएं सामंतवादी कर रहे हैं और दूसरी तरफ मुख्य्मंत्री नए कानून बनाकर सामंतवादी आनंद मोहन को रिहा करती है, जिसने दलित जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या कर दी थी। यह कैसी विडंबना है कि हमारे ही वोट से सरकार बनती है और हमें ही न्याय नहीं मिलता है। कुमार ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की स्थितियां यह हैं कि हर दिन सामंती और मनुवादी ताकतें दलित, शोषित, पिछड़े, वंचित, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ शोषण कर रही है, हत्या कर रही है, बहनों के साथ बलात्कार हो रहा है।
आज बिहार और केंद्र की सरकार लगातार लोगों को धर्म और जातियों में लड़ा रही है। आए दिन बहुजनों का घर उजाड़ा जा रहा है। ऐसी घटनाओं पर सरकारें मौन है।
इसे भी पढ़ें- नारायण रेकी सत्संग परिवार ने बच्चों के लिए कई स्कूलों को दिये सीलिंग फैन
बसपा का धरना प्रदर्शन को मुख्य सेक्टर इंचार्ज सह महासचिव डा रंजन कुमार, महासचिव अमर आजाद, पटना जिला अध्यक्ष राम नरेश रमण, डा त्रिभुवन राम, सचिव जनार्दन राम, सचिव प्रेम प्रकाश पटेल ने भी संबोधित किया। धरना का संचालन रंजय कुमार ने किया। धरना समारोह में बसपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।